छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

पुलिस की बड़ी कार्यवाही: प्रतिबंधित नशीली दवाईयों की बिक्री करने वाले 02 आरोपीयों को पुलिस ने भेजा जेल…

दुर्ग  जिले में नशे के अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाये जा रहे अभियान संकल्प एक युद्ध नशे के विरूद्ध के सफल हेतु  पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिशेक झा (रा.पु.से.) तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन एवं दिशानिर्देश में थाना प्रभारी, निरीक्षक अम्बिका प्रसाद ध्रुव के द्वारा थाना स्टाप के साथ मिलकर आरोपीगण हार्दिक भोई निवासी दुर्ग अपने साथी दिलीप साहू के साथ दुर्ग शहर में अवैध रूप से लाभ अर्जित करने एवं नवजवानो के शरीर में जहर घोलने का काम करते हुए केन्द्रीय जेल दुर्ग कैन्टीन के पास प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बेच रहे है।

सूचना प्राप्त कर आरोपी द्वारा साक्ष्य मिटाने एवं फरार होने की प्रबल संभावना पर थाना पद्मनाभपुर स्टाफ मौका स्थल केन्द्रीय जेल दुर्ग कैन्टीन के पास रवाना हुआ। मौका स्थान पर पहुँचकर मुखबिर की निशादेही पर घेराबंदी कर आरोपीयों को पकडा गया जो पूछताछ में अपना नाम 1. हार्दिक भोई पिता अमर भोई, उम्र 23 वर्ष, सा० पचरीपारा वार्ड, 28, हठीले हनुमान मंदिर के पास दुर्ग, थाना सिटी कोतवाली दुर्ग, जिला दुर्ग, (छ0ग0), 2. दिलीप साहू पिता पीलू राम साहू, उम्र-34 वर्ष, साकिन कसारीडीह, वार्ड 44 थाना पदमनाभपुर जिला दुर्ग, (४०ग०) का होना बताये। आरोपीयों की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से अलग-अलग कुल 129 स्ट्रीप में कुल 1265 टेबलेट एवं 184 नशीली कैप्सूल तथा बिक्री की नगदी रकम 1000/- रूपये को जप्त किया गया है। आरोपीयों का कृत्य अपराब थारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से समय सदर पर गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अम्बिका प्रसाद ध्रुव थाना प्रभारी पदमनाभपुर, उप निरीक्षक एम०एल० देवांगन, हमराह आरक्षक 1362 प्यारेलाल साहू, आरक्षक 990 देवेन्द्र राजपुत, 1067 दिनेश राजपुत, 640 आशिष गंधर्व की उल्लेखनीय भूमिका रहीं।

आरोपी का नाम व पत्ता

01. हार्दिक भोई पिता अमर भोई, उम्र 23 वर्ष, सा० पचरीपारा वार्ड, 28, हठीले हनुमान मंदिर के पास दुर्ग, थाना सिटी कोतवाली दुर्ग, जिला दुर्ग (छ०ग०),

02. दिलीप साहू पिता पीलू राम साहू, उम्र 34 वर्ष, साकिन कसारीडीह, वार्ड 44 थाना फत्मनानपुर जिला दुर्ग (80ग0)

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button