
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत रिसाली नगर पालिका निगम द्वारा आयोजित एक कदम स्वच्छता की ओर, स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 के शुभारंभ अवसर पर सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। स्वच्छता सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा एवं इसके तहत आज सफाई अभियान चलाया और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया व सभी को स्वच्छता हेतु शपथ दिलाई। साथ ही मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता हेतु लोगों को प्रेरित किया इस अभियान के तहत 17सितम्बर से 2 अक्टूबर तक देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से रिसाली नगर पालिका निगम महापौर शशि सिन्हा, वैशाली नगर निगम आयुक्त मोनिका वर्मा , रिसाली नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र साहू जी, मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे, महामंत्री राजू जंघेल जी, महामंत्री दशरथ साहू अजीत चौधरी , अनुपम साहू जी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्की सोनी, विकास कुलश्रेष्ठ, पूनमचंद सपहा, मनोज साहू, नीरज प्रजापति शुभम निर्मल, प्रवीण सिंह, हरीश कुमार, पार्षद विधि यादव, नरेश कोठारी, एम लक्ष्मण राव, पार्षद रामा साहू, सविता धवस, नवीन , ममता सिन्हा, टीकम साहू, विलास बोरकर, समीर साहू, डीआर सोनल हेमलता गौतम, शेष जांगड़े, आशा सिंगौर, सोहन माया, उपासना साहू, रमशिला ठाकुर फेकन यादव, बिंदु निषाद , शांतिबाई जी, धनेश्वरी नेताम, उपासना साहू जी, सरिता देवांगन, गायत्री सिन्हा जी, खिलेश्वरी ढालेंद्र, शीला नारखड़े, टीकम सिंह , सचिन गोस्वामी जी, दामन सर्वा, संस्कृति वर्मा, सुरेंद्र रजक , शैलेश साहू, नेताप्रतिपक्ष प्रवीण राजपूत, नोहर वर्मा, रमेश वर्मा जी, सुखु ठाकुर, हेमंत दास मानिकपुरी, राजेश यादव जी घनस्याम निषाद जी एवं बड़ी संख्या में निगम वासी उपस्थित रहे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे