
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत ग्राम उतई में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत उतई भाजपा मंडल द्वारा आयोजित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विशाल रक्तदान शिविर कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ। मोदी जी एवं प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव जी का जन्म दिन रक्तदान और मरीजों को फल वितरण कर मनाया और उनके दीर्धआयु की कामना की।
इस अवसर पर जिला मंत्री रोहित साहू , उदय मंडल अध्यक्ष फत्ते लाल वर्मा , महामंत्री सोनू राजपूत जी, युवा मोर्चा अध्यक्ष शुभम वर्मा जी, भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता चंदू देवांगन , रूपेश पारख , लक्ष्मी नारायण साहू , सतीश चंद्राकर जी, खूब लाल चंद्राकार , सोहन रिगरी जी, चेतन साहू , हरीश यादव हिमांशु साहू , आ पो चंद्राकर , नरेंद्र साहू , ममता चंद्राकर , संगीता रजक जी, विमल कामडे शीतल , दानेश्वरी देशमुख , सुनीता वर्मा , रंजना चंद्राकर डामिन नेताम जी, प्रीति साहू , लक्ष्मी ठाकुर , विजयलक्ष्मी कोमिन जी, मांडवी , पूजा साहू जी, आरती साहू एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने बधाई प्रेषित करते हुए कहा माँ भारती के परम उपासक, ‘नए भारत’ के शिल्पकार, ‘विकसित भारत’ के स्वप्नद्रष्टा, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के प्रति संकल्पित, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मा. नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
आप स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों और भारत माँ के परम वैभव को सम्पूर्ण विश्व में और अधिक फैला सकें, यही कामना हैं। साथ ही छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर से विधायक माननीय किरण सिंह देव जी आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे