
दुर्ग / दिनांक 15.09.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि इंदर सिंह जो कि डबरा पारा चौक अशोक मुर्ति के पास खुर्सीपार में एक व्यक्ति अपने कमर के पीछे पिस्टल छिपा कर रखा है कि सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई जिस पर वरिष्ठगण पुलिस पुलिस अधीक्षक महादेय दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, एवं नगर पुलिस अधीक्षक हरिश पाटिल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी अम्बर सिंह भारद्वाज के दिशा निर्देश पर हमराह प्र० आर० जितेन्द्र शुक्ला आरक्षक अमन शर्मा, पंकज सिंह डबरा पारा चौक अशोक मुर्ति के पास खुर्सीपार पहुंचकर मुखबीर के बताये हुलिये के व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा गया।
जिसकी तलाशी लेने पर इंदर सिंह ने कमर के पीछे छिपाकर एक पिस्टल गैग्जीन लगा हुआ मैग्जीन के अंदर 02 कारतुस जुमला कीमती 20,500 रूपये रखा मिला जिसे पूछताछ करने पर लोगो को डराने के लिए उपयोग करना बताया आरोपी इंदर सिंह पिता चरणजीत सिंह उम्र 24 साल साकिन केनाल रोड जोन 2 वार्ड 34 सेक्टर 11 खुर्सीपार को दिनांक 15.09.24 को विधिवत गिरफ्तार कर थाना लाया गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दी गई। आरोपी के विरूद्ध धारा 25 (1ए) आर्म्स एक्ट तहत अपराध दर्ज कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अम्बर सिंह नारद्वाज, प्र० आर० जितेन्द्र शुक्ला आरक्षक अमन शर्मा , पंकज सिंह की विशेष भूमिका रही।
आरोपी
01. इंदर सिंह पिता चरणजीत सिंह उम्र 24 साल साकिन कैनाल रोड जोन 2 वार्ड 34 सेक्टर 11 खुर्सीपार
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे