छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने दी विकास कार्य की सौगात…

दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्रामों जंजगिरी बोरीगारका , कातरो, डूमरडीह, उमरपोटी, में आयोजित नवीन विकास कार्यों के भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर शामिल होकर नवीन विकास कार्यो की पूजा अर्चना के साथ आधार शिला रखी।

ग्राम जांजगीरी मुक्तिधाम में शेड निर्माण कार्य अनुमानित राशि 6.32 लाख रूपये ग्राम *बोरीगारका सीसी रोड़ जय स्तंभ के पास 4.00लाख रूपये समुदाय के लिए तटबंध निर्माण योगनारायण के खेत के पास 6.91लाख रूपये आबादी पारा में सांस्कृतिक मंच निर्माण 6.37लाख रूपये बीच गली में सीसी रोड़ निर्माण 4.50लाख रूपये ग्राम कातरो राशन दुकान के पास शेड निर्माण के 14.55लाख रूपये मानस चबूतरा के पास सर्मेंटीकरण कार्य 2.00लाख रूपये बैटमिनटन कोट निर्माण शाला परिसर 11.16 लाख रूपये ग्राम डूमरडीह सांस्कृतिक मंच निर्माण 9.71 लाख रूपये सार्वजनिक भवन निर्माण 6.37लाख रूपये ग्राम *उमरपोटी सीसी रोड़ चंद्र नगर 3.2 लाख रूपये का विकास कार्य निर्माण।

इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर जी ने कहा की लोगो को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना हमरी सरकार की पहली प्राथमिकता है जंजगिरी बोरीगारका , कातरो, डूमरडीह, उमरपोटी, ग्रामवासियों ने चुनाव प्रचार प्रसार अभियान के समय अपनी समस्या से अवगत कराया था । बारिश के दिनों में दिक्कतो का सामना करना पड़ता था उसको देखते हुए आज सीसी रोड निर्माण कार्य भवन शेड निर्माण की आधार शिला रखी है कुछ दिनों में बन कर तैयार हो जायेगा और लोगो को सुविधा मिलेगी।

आगे श्री विधायक ने कहा…

छत्तीसगढ़ में भाजपा माननीय विष्णु देव जी की सरकार बनते ही सरकार द्वारा बड़े निर्णय लिए गए। “मोदी की गारंटी” संकल्प पत्र के अनुरूप कार्य करते हुए श्री साय जी की सरकार ने मात्र 6 महीने में ही ₹3100 प्रति क्विंटल के हिसाब से धान खरीदी की, 2 साल का बकाया बोनस ₹3716 करोड़ किसानों के खातों में पहुंचा, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिए पक्के आवास की स्वीकृति दी, महतारी वंदन योजना से 70 लाख से ज्यादा माताओं-बहनों को प्रति माह ₹1000 की सहायता राशि सुनिश्चित कर प्रदेश की सरकार ने अद्भुत कार्य किया है। सभी योजनाओं का क्रियान्वयन शत-प्रतिशत हुआ है। हमरी सरकार का एक ही लक्ष्य है अन्तिम पंक्ति तक बैठे व्यक्ति तक विकास पहुंचना।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से उतई मंडल अध्यक्ष फत्ते लाल वर्मा महामंत्री सोनू राजपूत वरिष्ठ कार्यकर्ता चंदू देवांगन युवा मोर्चा शुभम् वर्मा सरपंच रेखा चर्तुवेदी अजय चर्तुवेदी योगेश देशमूख सरपंच गुंजेशवरी, राजेश गजपाल, योगन्तर गजपाल, शत्रुहन गजपाल, दुलार गजपाल, शिवलाल साहू, हरीश, अजय, राजकुमार, तिलक यादव, मिलेशवर, उतरा साहू, सती बघेल, डोमिन साहू, पुस्पा साहू, मोहित साहू, टुपेश पटेल, जुलचंद्र साहू, मनोज चंद्राकर सरपंच चक्षुप्रभा महिपाल उप सरपंच प्रदीप पाटिल दीपक यादव, चंद्रहास चेलक हरिश यादव, मनोज रिगरी, उमेंद्र जांगड़े सूर्य प्रकाश रेखा, अजय रामेश्वरी जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड सरपंच टिकेंद्र ठाकुर डा अनिल साहू पुकेष चंद्राकार संतोष साहू सरपंच मंजु साहू, बसंत देवांगन, कृष्ण कन्हैया साहू, शुभम सोनी, दुर्गा प्रसाद साहू कृष्णा साहू उपसरपंच भुनेश्वरी साहू, डालेस्वर साहू, पंकज साहू, खुमेश साहू,, राहुल साहू, टी.आर.शार्व, मनोज चंद्राकर, बसंत चौहान सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button