
मृतक के परिजन को मिली 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता
दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने दुर्घटना में मृतक के परिजन को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्वाटर नं. 5/एफ, सड़क नं. 81 सेक्टर 6 भिलाई तहसील एवं जिला दुर्ग निवासी अब्दुल रेहान की विगत 15 जुलाई 2022 को नहाते समय पानी में डूबने से मृत्यु हो गयी थी।
कलेक्टर द्वारा शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के अनुरूप स्व. अब्दुल रेहान की माता श्रीमती सोफिया बेगम को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
दुर्ग शहर में प्रकाश व्यवस्था हेतु 19 लाख 99 हजार 611 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति
दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र में नगर पालिक निगम दुर्ग अंतर्गत प्रकाश व्यवस्था के लिए 19 लाख 99 हजार 611 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
विधानसभा दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव द्वारा अनुशंसित उक्त कार्य का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी आयुक्त नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा किया जाएगा। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर में स्ट्रीट लाईट लगाने हेतु एल.ई.डी. लाईट सह कलैम्प क्रय के लिए के लिए 19 लाख 99 हजार 611 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिले में अब तक 627.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज
दुर्ग / जिले में 01 जून से 12 सितंबर तक 627.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 983.9 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 443.8 मिमी धमधा तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील दुर्ग में 586.3 मिमी, तहसील बोरी में 499.3 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 602.6 मिमी और तहसील अहिवारा में 649.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 12 सितंबर को तहसील पाटन में 12.1 मिमी एवं तहसील भिलाई-3 में 0.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
भिलाई नगर विधानसभा में स्टेनलेस स्टील चेयर हेतु 23 लाख 88 हजार 960 रूपए स्वीकृत
दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए भिलाई नगर विधानसभा के 14 कार्यो के लिए कुल 23 लाख 88 हजार 960 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। विधायक देवेन्द्र यादव द्वारा अनुशंसित उक्त कार्य का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा की जाएगी।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जोन 4 अंतर्गत वार्ड-38 सोनिया गांधी नगर खुर्सीपार में सामुदायिक भवन के पास, जोन 4 अंतर्गत वार्ड-39 चंद्रशेखर आजाद नगर खुर्सीपार में काली मंदिर के पास, जोन-4 अंतर्गत वार्ड-40 शहीद चुम्मन यादव नगर छावनी में मंगल बाजार के पास, जोन-4 अंतर्गत वार्ड-41 इंड्रस्टीयल एरिया छावनी स्थित शंकर नगर, जोन-4 अंतर्गत वार्ड-42 गौतम नगर खुर्सीपार में डोम शेड के पास, जोन-4 अंतर्गत वार्ड-43 बापू नगर खुर्सीपार में तीन तालाब के पास, जोन-4 अंतर्गत वार्ड-44 लक्ष्मीनारायण वार्ड में बैडमिंटन कोर्ट के पास, जोन-4 अंतर्गत वार्ड-45 बालाजी नगर खुर्सीपार में सांई मंदिर के पास, जोन-4 अंतर्गत वार्ड-46 दुर्गा मंदिर खुर्सीपार में हनुमान मंदिर के पास, जोन-4 अंतर्गत वार्ड-47 राधा कृष्णा मंदिर न्यू खुर्सीपार में जवाहर लाल नेहरू स्कूल के पास, जोन-4 अंतर्गत वार्ड-48 जोन-3 खुर्सीपार में बीएसपी स्कूल मैदान के पास, जोन-4 अंतर्गत वार्ड-49 सुभाष मार्केट खुर्सीपार स्थित सुभाष मार्केट में, जोन-4 अंतर्गत वार्ड-50 शास्त्री नगर खुर्सीपार में बाबा बालक नाथ सरोवर के पास, जोन-4 अंतर्गत वार्ड-51 शहीद वीर नारायण सिंह नगर खुर्सीपार में पिंक गार्डन के पास स्टेनलेस स्टील चेयर प्रदाय कार्यो हेतु प्रत्येक के लिए 01 लाख 70 हजार 640 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु 30 अक्टूबर तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित
दुर्ग / शिक्षा सत्र 2024-25 हेतु जिले में संचालित मान्यता प्राप्त समस्त शासकीय/अशासकीय विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलीटेक्निक, आई.टी.आई. में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विद्यार्थी जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति(कक्षा 12वीं से उच्चतर) की पात्रता रखते हैं, वे पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन पंजीयन, प्रस्ताव लॉक, स्वीकृति लॉक करने की कार्यवाही postmatric-scholarship.cg.nic.in वेबसाइट पर ऑनलाईन किया जा सकता हैं।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार विद्यार्थियों द्वारा 30 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है। अशासकीय संस्था द्वारा प्रस्ताव लॉक एवं शासकीय संस्था द्वारा स्वीकृति लॉक कर 14 नवम्बर 2024 तक आवश्यक अभिलेख कार्यालय में जमा करना होगा। निर्धारित तिथि के पश्चात पोर्टल बंद कर दिया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने स्व. श्याम जी पाण्डे को दी श्रद्धांजलि
दुर्ग / विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज पूर्व राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डे के मैत्री नगर रिसाली भिलाई स्थित निवास गृह पहुंचे। उन्होंने यहाँ स्व. श्याम जी पाण्डे के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह ने पूर्व सांसद सुश्री पाण्डे और परिजनों से मुलाकात कर शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त किया।
गोयल एग्रो फुड की स्टाक जप्त, प्रकरण पर कार्यवाही
दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार खाद्य विभाग एवं मार्कफेड के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से खेदामारा स्थित राईस मिल गोयल एग्रो फूड की जांच की गई। खाद्य नियंत्रक से मिली जानकारी अनुसार राईस मिलर द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान की कस्टम मिलिंग हेतु कलेक्टर (खाद्य शाखा) से अनुमति प्राप्त कर मार्केटिंग फेडरेशन से अनुबंध किया गया।
साथ ही 390 मेट्रिक टन धान का उठाव भी किया गया किन्तु कस्टम मिलिंग कर जमा योग्य चांवल 264 मेट्रिक टन भारतीय खाद्य निगम में अब तक जमा नहीं किया गया है। मिल के स्टाक के भौतिक सत्यापन करने पर 10066 कट्टे धान वजन 4026.40 क्विंटल पाया गया।
राईस मिलर द्वारा धान एवं चावल के स्टाक संबंधी अभिलेख न रखना एवं अनुबंध शर्तों के अनुसार कस्टम मिलिंग चावल जमा नहीं करने के कारण आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 के अंतर्गत बने छ.ग. कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 का उल्लंघन पाये जाने पर राईस मिल में संग्रहित धान का स्टाक जप्त किया गया हैै। उक्त प्रकरण में आगे की कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार कस्टम मिलिंग संबंधी नियमों का उल्लंघन करने वाले अन्य मिलर्स पर भी आगे कार्यवाही जारी रहेगी।
भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला दुर्ग की सदस्यता अभियान
दुर्ग / भारतीय रेडक्रास सोसायटी के द्वारा विभिन्न जनोपयोगी तथा मानव सेवी गतिविधियों का संचालन किया जाता है, जिससे जनता में मानव सेवा की भावना जागृत होती है। साथ ही जरूरतमंदों को भी विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य एवं अन्य सुविधा प्राप्त होती है। रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा दुर्ग के अध्यक्ष कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार जिले में सोसायटी को मजबूती प्रदान करने की पहल की जा रही है।
रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा दुर्ग के सचिव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी से प्राप्त जानकारी अनुसार रेडक्रास के द्वारा ब्लड बैंक, वृद्धाश्रम, पोस्टमार्टम सेंटर मरचुरी एवं शववाहन का संचालन किया जाता है। रेडक्रास की समस्त गतिविधियां दान/सदस्यता शुल्क से प्राप्त राशि से संचालित होती है। रेडक्रास सोसायटी के गतिविधियों को और अधिक विस्तारित करना तथा अधिक से अधिक जन तक पहुँचाने के लिए रेडक्रास सोसायटी सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है।
जिला रेडक्रास के लिये संरक्षक सदस्य, उप संरक्षक सदस्य, आजीवन सदस्य बनाया जाना है। गणमान्य नागरिकगण एवं समाजसेवकों को इस पुनीत कार्य में जुड़ने की अपील की गयी है। सदस्यता के लिए सहायता राशि निर्धारित है। जिसके अनुसार संरक्षक सदस्य 25,000 रूपए, उप संरक्षक सदस्य 12,000 रूपए, संस्थागत सदस्य वार्षिक 5,000 रूपए और आजीवन सदस्य 1,000 रूपए है। सदस्य बनाते समय सदस्यों का सदस्यता का फार्म भर कर जो व्यक्ति रेडक्रास के सामाजिक गतिविधियों में सम्मिलित होने के इच्छुक हो, उन्हें सदस्य बनाया जाएगा।
ग्राम सिलोदा (खपरी) में स्थिति नियंत्रण में
दुर्ग / जिले के विकासखंड दुर्ग (निकुम) अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रसमड़ा के उप स्वास्थ्य केन्द्र महमरा के आश्रित ग्राम सिलोदा (खपरी) में विगत 07 सितम्बर को उल्टी-दस्त की आऊटब्रेक की सूचना प्राप्त होने पर कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी और जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य अमला द्वारा नियमित रूप से सक्रिय सर्वेलेंस किया जा रहा है। ग्राम सिलोदा (खपरी) में निषाद पारा के निषाद भवन में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों की टीम द्वारा शिविर लगाकर प्रभावित मरीजों का उपचार किया जा रहा है। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है।
डॉ. बंजारे ने बताया कि 12 सितम्बर 2024 को उक्त संक्रमित क्षेत्र में उल्टी-दस्त के कोई नये मरीज नहीं मिले। 07 से 12 सितम्बर तक ग्राम सिलोदा (खपरी) में कुल 43 व्यक्तियों में से 02 मरीज शासकीय चिकित्सालयों में चिकित्सकीय उपचार ले रहे हैं व पुराने 02 मरीज डिस्चार्ज होकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। काम्बेट टीम व मितानिन द्वारा संक्रमित क्षेत्र का सर्वे किया जा रहा है। मितानिनों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता को प्रभावित क्षेत्र में सतत् निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है।
काम्बेट टीम के द्वारा घरों का भ्रमण, ओ.आर.एस.पैकेट, जिंक, मैट्रोनिडाजोल टेब. वितरित किये गये है। ग्राम पंचायत में सरपंच की सहायता से गांव में उल्टी-दस्त होने पर सूचना देने की मूनादी कराने तथा प्रभावित क्षेत्र में पर्याप्त दवाईयों का भंडारण रखा जावे एवं गंभीर मरीजों को तत्काल हायर सेंटर रिफर किये जाने निर्देशित किया गया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पेयजल स्रोतों, नलकूप, हैण्डपंप, कुंआ, पाईपलाईन में क्लोरिनेशन किये जाने की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे