Haryana Police Constable Bharti : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 5600 पुलिस कांस्टेबल की भर्ती निकाली है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन आयोग की वेबसाइट पर जाकर करना है. अंतिम तिथि 24 सितंबर है. नोटिफिकेशन के अनुसार कांस्टेबल की 5600 वैकेंसी में 4000 सीटें पुरुषों के लिए और 600 सीटें महिलाओं के लिए हैं. इसके अलावा 1000 वैकेंसी रिजर्व बटालियन के लिए है. जिसके लिए सिर्फ पुरुष आवेदन कर सकते हैं.
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्र सीमा
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्र सीमा 18 से 25 साल है. हरियाणा के मूल निवासी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी. EWS/एसएससी/पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम आयु में पांच वर्ष छूट रहेगी.
पुलिस कांस्टेबल भर्ती में चयन प्रक्रिया
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती में उम्मीदवारों को सबसे पहले सीईटी स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद इन अभ्यर्थियों को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (नॉलेज) के लिए बुलाया जाएगा. नॉलेज टेस्ट को 94.5 फीसदी वेटेज दिया जाएगा. जिनके पास एनसीसी सर्टिफिकेट होगा, उन्हें तीन मार्क्स अतिरिक्त मिलेंगे.
फिजिकल टेस्ट
पुलिस कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट में पुरुषों को 12 मिनट में 2.5 किमी और महिलाओं को 6 मिनट में 1 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी.
यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे