दुर्ग- अपराध क्रः 226/2024 धाराः 3(2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 आरोपीगण 01 भूषण साहू पिता रामनायण साहू उम्र 32 वर्ष साकिन वार्ड 01 जैन मंदिर अहिवारा थाना नंदिनी नगर, 02 सिकन्दर बंजारे पिता शिव बंजारे उस 32 वर्ष साकिन पदमी थाना बेमेतरा जिला बेमेतरा 03 राजेश साहू पिता वैतराम साहू उम्र 34 वर्ष साकिन चरौदा थाना मिलाई 3. 04 अमित कुमार बंजारे पिता किशनदास बंजारे उम 40 वर्ष साकिन छावनी शंकर नगर थाना छावनी, 05 केजूराम देवांगन पिता स्व. मानसिंह देवांगन उम्र 38 वर्ष साकिन पथरिया थाना नंदिनी नगर 06 देवेन्द्र पटेल पिता टेकराम पटेल उम्र 34 वर्ष साकिन खिलौरा खुर्द थाना बोरी जिला दुर्ग
दिनांक 09/09/2024 को पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन एवं अति० पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर ग्रामीण व अनुविभागीय अधिकारी संजय पुंढीर धमधा के कुशल मार्गदर्शन पर थाना नंदिनी नगर प्रभारी निरीक्षक मनीष शर्मा, थाना धमधा प्रभारी निरीक्षक पी.डी. चंद्रा, थाना बोरी निरीक्षक अनिल पटेल के संयुक्त टीम के द्वारा मुखबीर के सूचना पर आरोपीगण 01 भूषण साहू पिता रामनायण साहू उम्र 32 वर्ष साकिन वार्ड 01 जैन मंदिर अहिवारा थाना नंदिनी नगर, 02 सिकन्दर बंजारे पिता शिव बंजारे उस 32 वर्ष साकिन पदमी थाना बेमेतरा जिला बेमेतरा 03 राजेश साहू पिता चैतराम साहू उम्र 34 वर्ष साकिन चरौदा थाना मिलाई 3, 04 अमित कुमार बंजारे पिता किशनदास बंजारे उम 40 वर्ष साकिन छावनी शंकर नगर थाना अवनी, 05 केजूराम देवांगन पिता स्व. मानसिंह देवांगन उम 38 वर्ष साकिन पथरिया थाना नंदिनी नगर 06 देवेन्द्र पटेल पिला टेकराम पटेल उम्र 34 वर्ष साकिन खिलौरा खुर्द थाना बोरी जिला दुर्ग को रंगे हाथो ताश पत्ती से रुपये पैसो का हार जीत का दावं लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेलते पकड़ा है।
कुछ जुआडियान पुलिस को देखकर मौके से भाग गये तथा पकडे गये जुआडियों से पास एवं फड में लगाई गई कुल रकम 1,34,000 रु तथा 52 पत्ती ताश विभिन्न कंपनियों का 08 नग मोबाईल फोन कीमती 21,000 रुपये एवं घटना स्थल से 01 सफेद रंग की ALTO कार क्रमांक CG-04-NN-6018 कीमती 1,50,000 रुपये, 02 मोटर सायकिक HONDA Hness CG-07-CP 8078 किमती करीबन 70,000 रु 03. मोटर सायकल CBZ XTREME क्रमांक CG-07-AB-9114 किमती करीबन 25000 रु कुल मशरुका 4,00,000 रु जप्ती किया गया जिसमें स्टाफ उप निरीक्षक श्रीराम पेण्ड्रो, सउनि निगम पात्रे, प्र.आर. रोहित यावद, विजय सिंह, अनिल सिंह, योगेश पचोरी आरक्षक किशोर वर्मा, अमित यादव, ऋतुराज सिंह, प्रशांत साहू, दिनेश डहरिया, अमित वर्मा, विमल साहू, अरूण चौहान, जितेन्द्र धीवर, कार्यवाही में सम्मलित रहे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे