
Google Jobs for Freshers : गूगल में नौकरी मिलना काफी मुश्किल माना जाता है. गूगल में बीटेक, एमटेक जैसी टेक्निकल डिग्री वालों को ज्यादा प्रिफरेंस दी जाती है. लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि वहां नॉन टेक्निकल डिग्री वालों की कोई जगह ही नहीं है. गूगल में ऐसी कई पोस्ट्स हैं, जिनके लिए एमबीए पासआउट्स को ही टॉप प्रायोरिटी पर रखा जाता है. अगर आपके पास एमबीए की डिग्री है तो आप गूगल की नॉन टेक्निकल जॉब्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.
एंट्री लेवल पर भी जॉब ढूंढना आसान नहीं है.. उस पर भी बात जब गूगल की हो तो यह और भी ज्यादा मुश्किल लगने लगता है. बिजनेस डिग्री वाले युवाओं को गूगल की एंट्री लेवल जॉब्स के लिए परफेक्ट माना जाता है. गूगल में नौकरी के लिए google.com, careers.google.com या इस डायरेक्ट लिंक- https://www.google.com/about/careers/applications/ को अपने ब्राउजर में कॉपी-पेस्ट करके वैकेंसी चेक कर सकते हैं.
Google Entry Level Jobs: गूगल की टॉप एंट्री लेवल जॉब्स
अगर आप बीटेक, एमटेक की डिग्री के बिना गूगल में नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो ये टॉप एंट्री लेवल जॉब्स आपके लिए बेस्ट हैं. इन गूगल जॉब्स के लिए फ्रेशर्स भी अप्लाई कर सकते हैं.
1- Google Product Manager: गूगल प्रोडक्ट मैनेजर
बड़ी टेक फर्म्स बिजनेस स्कूल ग्रेजुएट्स को प्रोडक्ट मैनेजर के तौर पर हायर करती हैं. यह मैनेजमेंट की बेस्ट नौकरियों में से एक है. गूगल में प्रोडक्ट मैनेजर की सैलरी 1 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इसके अलावा कई तरह के कॉम्पंसेशन भी दिए जाते हैं.
2- Google Program Manager: गूगल प्रोग्राम मैनेजर
फंडामेंटल बिजनेस और मैनेजमेंट स्किल्स का बेस्ट यूज करने के लिए गूगल प्रोडक्ट मैनेजर की जॉब बेहतरीन मानी जाती है. Google के विभिन्न विभागों में प्रोग्राम मैनेजमेंट रोल्स के लिए वैकेंसी निकलती रहती है. अमेरिका में इनकी एवरेज सैलरी भी 1 करोड़ रुपये से ज्यादा होती है.
3- Google Product Marketing Manager: गूगल प्रोडक्ट मार्केटिंग मैनेजर
अगर आपने बी स्कूल में मार्केटिंग पर फोकस किया है तो प्रोडक्ट मार्केटिंग मैनेजर जॉब के लिए गूगल में अप्लाई कर सकते हैं. गूगल बिजनेस और कंज्यूमर्स को अट्रैक्ट करने के लिए नए-नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करता रहता है. यूएस में इनकी एवरेज बेसिक सैलरी 1 करोड़ 43 लाख रुपये तक होती है.
4- Google Strategy and Operations Manager: गूगल स्ट्रैटेजी एंड ऑपरेशंस मैनेजर
इस पोस्ट के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति को वरीयता दी जाती है. लेकिन टॉप मैनेजमेंट कॉलेज से एमबीए करने वाले भी गूगल में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए स्ट्रैटेजी और ऑपरेशंस मैनेजमेंट में दक्षता जरूरी है. बोनस हटाकर इन्हें 1 करोड़ 51 लाख रुपये तक सैलरी मिल सकती है.
5- Google Financial Analyst: गूगल फाइनेंशियल एनालिस्ट
फाइनेंस, इकोनॉमिक्स और ऑपरेशंस जैसी फील्ड्स में विशेषज्ञता वाले बी-स्कूल ग्रेजुएट्स गूगल की फाइनेंशियल पोजिशंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं. बोनस हटा दें तो अमेरिका में इनकी एवरेज सैलरी 1 करोड़ 21 लाख रुपये के लगभग है.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे