यह दिन अपने शिक्षकों के समर्पण, मार्गदर्शन व योगदान के प्रति आभार प्रकट करने का दिन है : विधायक ललित चंद्राकर….

दुर्ग / शासकीय नागरिक कल्याण महाविद्यालय नंदिनी नगर (अहिवारा), जिला दुर्ग (छ.ग.) में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम एवं जनभागीदारी अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ एवं प्रसिद्ध शिक्षाविद पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को उनकी जयंती पर नमन कर सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीl
साथ ही जनभागीदारी अध्यक्ष अभिषेक सिंह शपथ दिलाकर कार्यभार सौंपा और हार्दिक बधाई प्रेषित किया साथ ही शिक्षक दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकों को सॉल व श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर ने ने कहा
शिक्षक, शिक्षा के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की क्षमता रखते हैं।
वे उच्च नैतिक मूल्यों को विद्यार्थियों के जीवन में उतारकर अच्छा नागरिक तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आशा है कि श्रद्धेय डॉ. राधाकृष्णन जी के पदचिन्हों पर चलते हुए देश और समाज को सकारात्मक दिशा देने में सभी शिक्षकगण महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे।
प्रदेश के सभी शिक्षकों को पुनः शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविशंकर सिंह ,अहिवारा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष नटवर ताम्रकार , विधायक प्रतिनिधि सतीश साहू जी,मंडल अध्यक्ष लीमन साहू जी,संजय पांडे जी, प्रभारी प्राचार्य एस के चतुर्वेदी अध्यापिका रश्मि भेलवारे, चंद्रिका शर्मा जी, आर . एल टंडन जी,देवेश गजपाल जी,करुणा चौहान जी, मानसी जी,ओम मांझी जी, सोनू श्रीवास जी, घनस्याम डड़सेना जी व समस्त शिक्षक गण एवं छात्र छात्रा उपस्थित रहे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे