
भिलाई – रमेश चंद्र द्विवेदी पूर्व सांसद बांदा उत्तर प्रदेश को भिलाई प्रवास के शुभ अवसर पर सरयू पारीय ब्राह्मण समाज की ओर से समाज की प्रतिष्ठित पत्रिका ब्रह्मप्रकाश भेंटकर उनका शाल, फल और पुष्प गुच्छ से सम्मान किया गया।
इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष प्रभुनाथ मिश्र, उपाध्यक्ष नागेन्द्र पांडेय, शंकर चरण पांडेय, विष्णु पाठक, महासचिव राम लखन मिश्र, सचिव रवि शुक्ल एवं कार्यालय सचिव दिनेश मिश्र उपस्थित रहे।ज्ञात हो कि द्विवेदी जी नीजी कार्यवश भिलाई के संक्षिप्त प्रवास पर आये थे और उन्होंने रवि शुक्ल के आग्रह पर जामुल स्थित भिलाई आई टी कालेज का आतिथ्य स्वीकार किया।इस अवसर सरयू पारीय ब्राह्मण समाज की ओर से उनका स्वागत अभिनन्दन कर उन्हें शुभकामना दी गई।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे