छत्तीसगढ़भिलाई

एसएमएस-3 में कर्म एवं पाली शिरोमणी पुरस्कार समारोह का आयोजन…

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में शिरोमणि पुरस्कार योजना के तहत उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय कार्य निष्पादन के लिए पाली एवं कर्म शिरोमणि पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इसी के तहत स्टील मेल्टिंग शाॅप-3 में 04 सितम्बर 2024 को शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। शिरोमणि पुरस्कार समारोह का आयोजन मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-3) प्रमोद कुमार के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

समारोह में विभाग के प्रबंधक गौरव पटेल तथा उप प्रबंधक मनोज कुमार कुशवाहा को पाली शिरोमणि पुरस्कार से नवाजा गया। कर्म शिरोमणि पुरस्कार से जितेन्द्र कुमार, के हरनारायण, एम एस दिलीप, दिलीप कुमार महंत, लक्ष्मण प्रसाद जम्हौरिया, कुम्भा रवि तेजा, बारिष कुमार टुडु और महेन्द्र प्रसाद वर्मा को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि ने सभी पुरस्कार विजेताओं को उनके उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन हेतु बधाई देते हुए कहा कि स्टील मेल्टिंग शाॅप-3 के हमारे समस्त कर्मचारियों ने सुरक्षित कार्यप्रणाली पर ध्यान देते हुए उत्कृष्ट कार्य किया है। हमारी पहली प्राथमिकता, अपने कर्मचारियों की सुरक्षा है।

शिरोमणि पुरस्कार समारोह में स्टील मेल्टिंग शाॅप-3 के महाप्रबंधकगण ए बी श्रीनिवास, पी सतपथी, त्रिभुवन बैठा एवं डी विजिथ उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित अनुभाग प्रमुखों ने भी सभी पुरस्कार विजेताओं के कार्यशैली व सुरक्षा के प्रति जागरूकता की प्रशंसा की तथा उन्हें आगे भी श्रेष्ठ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन उप प्रबंधक (मानव संसाधन) सुश्री शालिनी चौरसिया एवं अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी चैत राम साहू ने किया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button