
SSC GD Notification 2025: पैरामिलिट्री फोर्सेज में कांस्टेबल की नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए जल्द ही खुशखबरी आने वाली है. साथ ही संभावना जताई जा रही है कि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन आज जारी किए जाने की उम्मीद है. एक बार नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकेंगे.
SSC एग्जाम कैलेंडर के अनुसार SSC GD 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर है. हालांकि, नोटिफिकेशन जारी करने की तारीख को स्थगित करने के साथ आवेदन फॉर्म जमा करने के शेड्यूल में भी संशोधित किया जा सकता है. कंप्यूटर आधारित परीक्षा जनवरी-फरवरी, 2025 के लिए संभावित रूप से निर्धारित है. आवेदन, शुल्क भुगतान और करेक्शन विंडो की सटीक तिथियों का उल्लेख नोटिफिकेशन में किया जाएगा.
एसएससी जीडी कांस्टेबल 2025 इन भाषाओं में होगी आयोजित
एसएससी जीडी कांस्टेबल 2025 की यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBE) होगी. परीक्षा 13 क्षेत्रीय भाषाओं असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएगी.
एसएससी कांस्टेबल नोटिफिकेशन 2025: नौकरी पाने की क्राइटेरिया
कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट
डिटेल मेडिकल टेस्ट (DME)/ रिव्यू मेडिकल एग्जामिनेशन (RME)
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे