
सेल-कॉर्पोरेट मानव संसाधन विकास (एचआरडी) विभाग, अखिल भारतीय प्रबंधन संघ (एआईएमए) के सहयोग से ‘‘रण-नीति-निदेशक (कार्मिक) कप-2024, बिजनेस सिमुलेशन गेम्स-2024-25‘‘ का आयोजन कर रहा है। इस प्रतियोगिता के यूनिट लेवल राउंड (लेवल-1) का आयोजन भिलाई इस्पात संयंत्र के एचआरडी सेंटर में 05 से 06 सितंबर 2024 तक किया जा रहा है।
मुख्य महाप्रबंधक (एचआर-एलएंडडी, बीई) श्रीमती निशा सोनी ने 05 सितंबर 2024 को प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यकम महाप्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) अमूल्य प्रियदर्शी तथा अखिल भारतीय प्रबंधन संघ (एआईएमए) के डॉ चंद्रशेखर और प्रदीप कुमार सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
सेल-बीएसपी में रण-नीति निदेशक (कार्मिक) कप-2024 के लेवल-1 में सेल अधिकारियों की तीन सदस्यीय कुल 23 टीमें भाग ले रही हैं, जो 2 दिनों में 5 राउंड्स में आयोजित किया जा रहा है। इस लेवल-1 बिजनेस सिमुलेशन क्विज में व्यवसाय के सभी पहलुओं वित्त, विपणन, प्रचालन आदि को शामिल किया गया है। टीमें अपने प्रतिस्पर्धियों से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उत्पादों की कीमत, विज्ञापन, कैश फ्लो के लिए बैंक लोन, प्लांट और मशीनरी खरीदने आदि पर निर्णय लेंगी।
मुख्य अतिथि श्रीमती निशा सोनी ने अपने संबोधन में कहा कि रण-नीति जैसा कि नाम से पता चलता है, यह एक आसान प्रतियोगिता नहीं है, इसमें गहन विचार-मंथन और रचनात्मक विचारों और समाधानों की रणनीति बनाना शामिल है जिसमें टीम के प्रत्येक सदस्य का योगदान महत्वपूर्ण होगा। इस वर्ष के रण-नीति रण-नीति बिजनेस सिमुलेशन गेम्स में प्रतिभागियों की बड़ी संख्या में भागीदारी प्रसन्नता का विषय है और मेरी शुभकामनाएं कि सभी प्रतिभागियों को सीखने व प्रतियोगिता में आगे के परिदृश्य के लिए वे अपनी खुद की अभिनव नीति विकसित करने का एक उत्कृष्ट अवसर प्राप्त हो।
कार्यक्रम के प्रारंभ में, एआईएमए के डॉ चंद्रशेखर ने एक संक्षिप्त ब्रीफिंग के साथ लेवल-1 की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने रण-नीति बिजनेस सिमुलेशन गेम्स के नियमों के बारे में विस्तार से बताया, जिसके उपरांत प्रतियोगिता का प्रथम राउंड शुरू किया गया। रण-नीति निदेशक (कार्मिक) कप-2024 की यूनिट स्तरीय प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह का संचालन उप प्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) सुश्री सुष्मिता पाटला ने किया।
उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता के लेवल 1 से, फाइनल अर्थात सेल स्तरीय प्रतियोगिता (लेवल-2) के लिए प्रत्येक क्विज सेंटर से दो टीमों का चयन किया जाएगा, जो 12 चयनित टीमों से प्रतिस्पर्धा करेंगी। लेवल-1 के लिए 6 क्विज सेंटरों में से, सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र को बीएसपी, सीएफपी और वीआईएसएल, एसआरयू (भिलाई) और एसएसपी के लिए क्विज केंद्र बनाया गया है। रण-नीति-निदेशक (कार्मिक) कप-2024 की सेल स्तरीय प्रतियोगिता के समापन समारोह में, शीर्ष तीन विजेता टीमों को सेल के निदेशक (कार्मिक) द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
रण-नीति-निदेशक (कार्मिक) कप एक वार्षिक पहल है जिसका उद्देश्य व्यावसायिक सिमुलेशन खेलों के माध्यम से कर्मचारियों को रणनीतिक लीडरों के रूप में विकसित करना है तथा उन्हें क्रॉस-फंक्शनल टीमों में काम करने के लिए प्रोत्साहित करना है। जिसमें एक सिम्युलेटेड एनवायरमेंट में कंपनी चलाकर इसके संचालन का संक्षिप्त दृष्टिकोण लेकर टीमवर्क के महत्व को समझना शामिल है।
इस तरह की प्रतियोगिता न केवल कंपनी के कर्मचारियों को लिए गए निर्णयों के वित्तीय परिणामों को समझने में मदद करती है बल्कि उन्हें चुनौतीपूर्ण व्यावसायिक परिस्थितियों में अन्य प्रतिस्पर्धियों से अपनी कंपनी को आगे ले जाने के लिए रणनीति तैयार करना व उसे क्रियान्वित करना भी सिखाती है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे