भिलाई – थकान को दूर करने और एकाग्रता को बढ़ाने के लिए संगीत बहुत कारगर औषधि का काम करता है, साथ ही तनाव को भी दूर करता है। इसी परिपेक्ष्य में दुर्ग जिला प्रेस क्लब और स्टार नाइट म्यूजिकल के संयुक्त तत्वाधान में भिलाई के महात्मा गांधी कला मंदिर, सिविक सेंटर में दिनांक 1 सितंबर को शाम 7:00 बजे से स्टार नाइट म्यूजिकल का जबर्दस्त संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अंचल के सुप्रसिद्ध गायको द्वारा सुपर मेलोडियस नदीम श्रवण के संगीत से सजे गानों का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
इस कार्यक्रम को देखने-सुनने जहां बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी कला मंदिर पहुचें, वही घर बैठे संगीत प्रेमी भी इस पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण केबल नेटवर्क के ग्रैंड चैनल पर LIVE देखकर आनंदित होते रहे।
इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल ने दुर्ग जिला प्रेस क्लब व स्टार म्यूजिकल नाइट के इस कार्यक्रम के आयोजन की सराहना करते हुए बधाई दी और स्वंय मंच से “तेरे मेरे सपने अब एक रंग है” गाना गाकर दर्शकों का मन मोह लिया। सांसद विजय बघेल ने कहा कि भिलाई नगरी का नाम पूरे देश में संगीत ही नहीं हर क्षेत्र में बड़े सम्मान से लिया जाता है और यह नगरी मेरा परिवार है।
उक्त कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल लगभग पूरे डेढ़ घंटे तक उपस्थित रहकर संगीतमयी शाम का भरपूर आनंद लिया। सांसद विजय बघेल के हाथों स्मृति चिन्ह प्रदान कर वरिष्ठ पत्रकार हरप्रीत भाटिया दैनिक पहट, वरिष्ठ पत्रकार सर्वेश सिंह आईएनएस न्यूज, चलचित्र कलाकार व वरिष्ठ पत्रकार शमशीर शिवानी दैनिक यस संवाद के साथ-साथ लोकमंजरी समूह के तरुण निषाद व राकेश देशमुख का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता की पूजा अर्चना के पश्चात दीप जलाकर विश्व विख्यात छत्तीसगढ़ अंचल के संगीत व भजन सम्राट प्रभंजय चतुर्वेदी एवं प्रबुद्ध जनों के हाथों किया गया। तत्पश्चात आए हुए अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।
दुर्ग जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष शमशेर खान ने बताया कि संगीत प्रेमियों के लिए यह कार्यक्रम एक यादगार पल के जैसा है, जिसको भिलाई दुर्ग की जनता कभी भुला नहीं पायेगी क्योंकि आज की शाम को बेहतरीन कलाकारों ने अपनी मधुर आवाज और मधुर संगीत के जादू से रंगीन बनाया है। आज का दिन हमेशा दुर्ग भिलाई याद रखेगा।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि जय प्रकाश यादव द्वारा स्टार म्यूजिकल नाईट के कलाकारों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनकी कला का सम्मान किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक दुर्ग जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष शमशेर खान सहित आशीष तिवारी, श्लेष शुक्ला, राजेंद्र गाड़े, सुनील सोनी, उमेश पासवान, सुरेंद्र कुमार, अनूप मिश्रा, नवनीत मिश्रा, तारकेश्वर सोनी, आशीष ताम्रकार, लोकेश साहू, ओमप्रकाश बन्छोर, अभिषेक शावल तथा अन्य सदस्यों ने भरपूर योगदान दिया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे