सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के परियोजना विभाग ने सुरक्षा संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए संयंत्र के भीतर विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत ठेका कर्मियों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया था। सुरक्षा सजगता पुरस्कार समारोह 03 सितंबर 2024 को प्रोजेक्ट एक्सपांशन भवन कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) राजीव कुमार श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समारोह में 4 महिला कर्मियों सहित कुल 19 ठेका कर्मियों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि आर के श्रीवास्तव ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और सुरक्षा सजगता सुरक्षा जागरूकता पहल की सराहना की। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित कर्मियों से संयंत्र के अंदर और बाहर, जीवन के सभी क्षेत्रों में सुरक्षा उपायों का पालन करने का आग्रह किया। इस अवसर पर परियोजना विभाग के विभागीय कार्मिकों एवं ठेका कर्मियों के साथ महाप्रबंधक (एसईडी) जे तुलसी दासन, महाप्रबंधक (परियोजनाएं) हरीश कुमार साहू भी उपस्थित थे।
श्रमिकों का मूल्यांकन एवं साक्षात्कार ग्यारह सुरक्षा मापदंडों के आधार पर किया गया। जिसमें कार्यस्थल पर उपस्थिति, सुरक्षित कार्य एवं कार्य सम्बंधित ज्ञान का पालन, सुरक्षा के प्रति समर्पण, कार्य कुशलता, कार्य का ज्ञान, नियर-मिस मामलों की रिपोर्टिंग एवं पीपीई का पर्याप्त उपयोग शामिल था।
विजेताओं को तीन श्रेणियों, अर्थात् ‘सुरक्षा सर्वोत्तम’, ‘सुरक्षा अनमोल’ एवं ‘सुरक्षा दक्ष’ के अंतर्गत क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए सम्मानित किया गया। संबंधित श्रेणियों में पुरस्कार विजेताओं को 3,000/- रुपये, 2,000/- रुपये एवं 1000/- रुपये के समतुल्य उपहार दिए गए। संयंत्र के अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत ठेका कर्मियों को सुरक्षा “सर्वोत्तम श्रेणी” में कुल 04 पुरस्कार, “सुरक्षा अनमोल” में 4 पुरस्कार तथा “सुरक्षा दक्ष” श्रेणी में 11 पुरस्कार प्रदान किए गए। उल्लेखनीय है कि सुरक्षा के क्षेत्र में ठेका कर्मियों के अमूल्य योगदान के लिए, परियोजना सुरक्षा विभाग द्वारा ब्लास्ट फर्नेस के सहायक महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी दीपक नायक को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
विदित हो कि भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्य के दौरान नियमानुसार ठेका कंपनियों अथवा ठेका कर्मियों द्वारा किए गए प्रत्येक सुरक्षा उल्लंघन के लिए, उन पर दंड स्वरूप एक निश्चित राशि ली जाती है। उसी राशि का उपयोग उन ठेका कर्मियों को सम्मानित करने के लिए किया जाता है, जो कार्यस्थल पर सुरक्षा के प्रति सख्त रवैया अपनाते हैं और सभी सुरक्षा मानदंडों का पालन करते हैं।
इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक (परियोजनाएं एवं एस जेड) आर लवांग ने किया, जबकि महाप्रबंधक (परियोजनाएं-पीएमसी) शंकर सिंह नेताम ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे