कैरियररोजगार

ITBP में नौकरी की भरमार, 10वीं पास के लिए बेहतरीन अवसर, 69000 मिलेगी सैलरी…

ITBP Recruitment 2024: भारत के सबसे प्रतिष्ठित अर्धसैनिक बलों में से एक में शामिल होकर देश की सेवा करने का सपना देख रहे युवाओं बढ़िया अवसर है. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की ख्वाहिश रखने वाले उम्मीदवारों के लिए भर्ती अभियान शुरू कर दिया है. इसके लिए आईटीबीपी ने ग्रुप “सी” गैर-राजपत्रित (गैर-मंत्रालयी) रिक्तियों के तहत कांस्टेबल के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक एवं योग्य हैं, वे आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

आईटीबीपी के इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रक्रिया 2 सितंबर से शुरू होगी. जिन उम्मीदवारोंं का मन इन पदों पर नौकरी पाने का है, तो वे 01 अक्टूबर तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. आईटीबीपी के इस भर्ती के माध्यम से कुल 819 पदों पर बहाली की जाएगी. उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे सबसे पहले दिए गए तमाम खास बातों को गौर से पढ़ें.

आईटीबीपी में कौन करेगा आवेदन

ITBP के इस भर्ती के लिए जो कोई भी आवेदन करने की सोच रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षिक बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए. इसके अलावा फूड प्रोडक्शन और किचेन मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट होना चाहिए.

आईटीबीपी में अप्लाई करने की क्या है आयु सीमा

आईटीबीपी के इस भर्ती के लिए जो भी अप्लाई कर रहे हैं, उनकी न्यूनतम आयुसीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयुसीमा 25 वर्ष होनी चाहिए. साथ ही सरकारी मानदंडों के अनुसार अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य विशेष कैटेगरियों सहित आरक्षित कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट लागू है.

यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन

ITBP Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
ITBP Recruitment 2024 Notification

आईटीबीपी में ऐसे होगा सेलेक्शन

उम्मीदवार जो भी ITBP के इस भर्ती के तहत कांस्टेबल के पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन नीचे दिए गए प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद होगा.
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)
फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)
लिखित परीक्षा
डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button