
दुर्ग – पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर एवं सतीष ठाकुर, सदानंद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक यातायात के मार्ग दर्शन में यातायात पुलिस एवं नगर निगम दुर्ग द्वारा सडक में बाधा उत्पन्न करने वाले बसो पर की गई कार्यवाही।
आज दिनांक को दुर्ग शहर के मुख्य मार्ग मालवीय नगर चौक, राजेन्द्र पार्क, गंजपारा उतई तिहारा, जेल रोड में सडक किनारे खडी बस मालिको पर कार्यवाही करते हुए अर्थदण्ड वसूल किया गया और साथ ही बस मालिकों को समझाईस दी गई की इस प्रकार सडक किनारे अपने वाहन खडा न करे जिससे किसी प्रकार की कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है यह कार्यवाही आगे निरंतर जारी रहेगा।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे