दुर्ग। खेल दिवस के अवसर पर शहर विधायक गजेंद्र यादव 37वीं छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी दुर्ग की रन फॉर फिटनेस में शामिल होकर कैडेट्स का उत्साहवर्धन किये और खेल दिवस की शुभकामनायें दी। इसके पश्चात रविशंकर स्टेडियम पहुँचे और अग्निवीर की तैयारी में जुटे प्रतिभागियों से मुलाकात किये।
विश्व खेल दिवस के अवसर पर विधायक गजेंद्र यादव ने सभी खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों को बधाई दिये। मॉर्निंग विजिट में रविशंकर स्टेडियम पहुँचे और वहां अभ्यास कर रहे प्रतिभागी खिलाड़ियों से मुलाकात कर तैयारी की जानकारी लिये। उन्होंने सभी से अपील किया की शरीर को स्वस्थ और फिटनेस बनाये रखने के लिए दिनचर्या में कोई भी एक खेल अवश्य खेले।
विधायक गजेंद्र यादव ने कहा की हाॅकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के उत्कृष्ट योगदान को याद करते हुए विश्व खेल दिवस मनाया जाता है। प्रतिदिन सुबह एक खेल खेलने से दिनभर तरोताजगी बनी रहती है तथा शरीर व दीमाग स्वस्थ रहता है। खिलाड़ियों में अनुशासन के साथ नेतृत्व गुण भी होता है। उन्होंने कहा की प्रदेश की विष्णुदेव सरकार राज्य की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। दुर्ग विधानसभा में भी खेल सुविधाओ को बढ़ावा देने कार्य किया जा रहा है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे