
दुर्ग / प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा शिक्षा को आगे बढ़ाने , साथ ही साथ प्रदेश की कन्याओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाने के लिए सरस्वती साइकिल योजना के तहत स्कूलों में छात्राओं को साइकिल का वितरण करवा रहे है । इसी क्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर के द्वारा 28अगस्त बुधवार को सरस्वती सायकल योजना के तहत दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत गनियारी, रसमडा , बोरई , नागपुरा में नवमी कक्षा के छात्राओं को सायकल वितरण किया गया
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर शामिल हुए कार्यक्रम का प्रारंभ विधिवत् पूजा अर्चना के साथ किया गया मुख्य अतिथि का शाला परिवार की ओर से स्वागत अभिनंदन किया गया स्वागत भाषण में संस्था प्रमुख इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने नि:शुल्क सरस्वती साइकिल वितरण योजना के संबंध में बच्चो व पलको को जानकारी प्रदान की। संस्था में दूर — दराज गांवों की बालिकाएं अध्ययन करने आती है उन्हें अब स्कूल आने – जाने में सहूलियत होगी।
अब उन्हें स्कूल आने -जाने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। इससे बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। और बच्चे पूरे मन लगा के पढ़ाई करे और अपने मुकाम को हासिल करे । सभी छात्र छात्राएं को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू, नंदू निर्मलकार,चेतन साहू,अधीन पारकर,भागवत ममता साहू रसमडा सरपंच ,चमन यादव विधायक प्रतिनिधि,रसमड़ा विद्यालय के प्राचार्य एम एल चंदेल जी,गनियारी विद्यालय के प्राचार्य सुनीता शुक्ला जी, शिक्षक आसा रामटेके, प्रीति चंद्राकर, रतन तिवारी, सरपंच पुष्पा ठाकुर जी, भु भारती जी,संतोष साहू जी,श्रवण, रामविलास, देव, प्रसाद, रामदयाल ,बोरई प्राचार्य जया चन्द्राकर जी, नगपुरा के प्राचार्य बी के यादव जी,प्रभारी प्राचार्य श्रीमती एम अग्रवाल, शिक्षक आशीष जी,श्रीमती पी जैन जी, सुखदेव देवांगन जी, राजू यादव जी, सरपंच पदमा साहू विधायक प्रतिनिधि शिवकुमारी वैष्णव जी, परमानंद यादव जी, भावना बाई ठाकुर, शिवकुमार निर्मलकर जी, व सभी छात्राएं उपस्थित रहे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे