देशी/कम्पोजिट मदिरा दुकानों के लिये भवन किराये पर लिये जाने हेतु निविदा आमंत्रित
दुर्ग / दुर्ग जिले की देशी/कम्पोजिट मदिरा दुकानों के लिये भवन किराये पर लिये जाने हेतु निविदा आमंत्रित की जाती है। मदिरा दुकानों की जानकारी एवं निविदा शर्तें/फार्म कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी, जिला-दुर्ग (उप महाप्रबंधक, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड, दुर्ग) से 23 अगस्त 2024 से समस्त कार्यालयीन दिवसों में प्राप्त की जा सकती है। निविदा 02 सितम्बर 2024 को सायं 3 बजे तक कार्यालय में जमा किया जा सकेगा। निविदा 02 सितम्बर 2024 को सायं 4 बजे खोली जायेगी।
दावा आपत्ति 30 अगस्त से 11 सितम्बर तक आमंत्रित
दुर्ग / एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई-01 द्वारा नगर पालिक निगम भिलाई अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र शिवाजी नगर वार्ड क्रमांक-37 एवं शंकर नगर छावनी वार्ड क्रमांक-41 में सहायिका के 02 पदों पर और आंगनबाड़ी केन्द्र खुर्सीपार जोन-03 क्रमांक 01 वार्ड क्रमांक-48 में कार्यकर्ता के 01 पद तथा फौजी नगर वार्ड क्रमांक 24 में सहायिका के एक पद हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था।
एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई-01 चिखली जुनवानी से प्राप्त जानकारी अनुसार अंतिम तिथि उपरांत प्राप्त आवेदनों की स्कूटनी कर निर्धारित मापदण्ड के आधार पर अनुमोदित अंतरिम मूल्यांकन पत्रक कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई-01 चिखली एवं नगर पालिक निगम भिलाई के कार्यालय परिसर में चस्पा कर दी गई है।
उक्त अंतरिम मूल्यांकन पत्रक में वरियता/प्राथमिकता के संबंध मेें किसी आवेदिका को दावा-आपत्ति हो तो 30 अगस्त 2024 से 11 सितम्बर 2024 तक कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई-01 चिखली जुनवानी में कार्यालयीन समय में अपनी लिखित दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। उक्त तिथि के उपरांत प्राप्त दावा आपत्ति पर विचार नही किया जाएगा।
सांसद निधि से निर्माण कार्य की स्वीकृति
दुर्ग / दुर्ग सांसद विजय बघेल की सांसद निधि से विकासखण्ड धमधा में एक निर्माण कार्य के लिए कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने 10 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति के आदेश जारी किये हैं। कलेक्टर ने विकासखण्ड धमधा के ग्राम मढ़ियापार मेला स्थल में शेड निर्माण एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु सांसद निधि से 10 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति के आदेश जारी किये हैं। निर्माण कार्य की नोडल एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धमधा है। सांसद ने निर्माण कार्य के लिए प्रथम किश्त के रूप में 7 लाख 50 हजार रूपए की राशि निर्माण कार्य की नोडल एजेंसी को प्रदान कर दी है।
विधायक निधि से 21 लाख 90 हजार रूपए स्वीकृत
दुर्ग / जिले के विधानसभा क्षेत्र अहिवारा के अंतर्गत तीन कार्यों के लिए 39 लाख 90 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा द्वारा अनुशंसित उक्त कार्यों के लिए कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत उक्त राशि की स्वीकृति दी है।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार कलेक्टर द्वारा अहिवारा विधानसभा अंतर्गत डॉ. मनराखन लाल साहू शासकीय महाविद्यालय जामुल भिलाई में कम्प्यूटर प्रयोगशाला की स्थापना कार्य, डिजिटल क्लास अध्ययन कक्ष और सार्वजनिक वाटर पेयजल की स्थापना कार्य हेतु 21 लाख 90 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
एफ.एल. 3/होटल/क्लब बार संचालकों को दी गई जानकारी
दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार दुर्ग जिले के समस्त एफ.एल. 3/होटल/क्लब बार संचालकों की बैठक आज सहायक आयुक्त आबकारी कार्यालय में आहुत की गई। बैठक में शासन के निर्देशों के परिपालन में बार संचालकों को 01 सितम्बर 2024 से विदेशी मदिरा की नवीन प्रदाय व्यवस्था के तहत बार गोदाम में उपलब्ध होने वाले स्प्रिट व माल्ट मदिरा के प्रचलित ब्रांड/लेबल के लगभग 372 ब्रांड की जानकारी उपलब्ध करवायी गयी है।
साथ ही उक्त प्रचलित ब्रांड/लेबल के बार संचालकों को ग्राहकों की मांग अनुसार अधिक से अधिक उठाव करने के निर्देश दिए गए ताकि शासकीय राजस्व में वृद्धि हो सके। साथ ही बार संचालकों को निर्धारित पंजियों को अद्यतन रखने शासन द्वारा निर्धारित समय पर बार को बंद किये जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश सहायक आयुक्त आबकारी राजेश जायसवाल द्वारा बार संचालकों को दिया गया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे