
IWAI Recruitment 2024: भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण में कई पदों के लिए भर्तियां निकाली गईं हैं. इन पदों पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 18000 से लेकर 1.77 लाख तक की सैलरी मिलेगी. अगर आप भी इन भर्तियों की पूरी डिटेल्स चेक करना चाहते हैं तो आईडब्ल्यूएआई की वेबसाइट cdn.digialm.com पर पूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन की आखिरी तारीख 21 सितंबर तक ही है.
किन किन पदों पर नौकरियां
भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI)ने मल्टी टास्किंग स्टाफ, जूनियर लेखा अधिकारी, सहायक जल सर्वेक्षण सर्वेक्षक (एएचएस), लाइसेंस इंजन ड्राइवर, ड्रेज नियंत्रण ऑपरेटर, स्टोर कीपर, मास्टर द्वितीय और तृतीय श्रेणी, स्टाफ कार चालक, सहायक निदेशक और तकनीकी सहायक समेत कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके तहत कुल 37 पदों पर भर्तियां निकली हैं. इन सभी अलग अलग पदों के लिए अलग अलग योग्यताएं निर्धारित की गई हैं.
किन पदों पर कितनी वैकेंसी
भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI)में मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के 11, जूनियर लेखा अधिकारी के 5, ड्रेज नियंत्रण ऑपरेटर के 5, तकनीकी सहायक (सिविल/मैकेनिकल/समुद्री इंजीनियरिंग/नौसेना वास्तुकला)के 4, मास्टर द्वितीय श्रेणी के तीन, स्टाफ कार चालक के तीन, सहायक निदेशक (इंजीनियरिंग)के दो और सहायक जल सर्वेक्षण सर्वेक्षक (एएचएस), लाइसेंस इंजन ड्राइवर, स्टोर कीपर, मास्टर तृतीय श्रेणी के एक एक पदों पर वैकेंसी है. इस तरह कुल 37 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे