
दुर्ग ग्रामीण विधायक सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उतई समरस सियान संघ द्वारा वार्ड क्रमांक 02 सामूदायिक भवन आयोजित जन्म दिन महोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित होकर वरिष्ठ नागरिकों का जन्म दिन मनाया व बुजुर्गो का आशीर्वाद प्राप्त किया और वरिष्ठ नागरिकों को जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया।
इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज के सम्मानीय अंग हैं। उनका सम्मान हमारी सामाजिक सभ्यता का परिचायक हैं। जीवन का अनुभव सीखने का सबसे अच्छा कोई साधन है तो वो है अपने घर के बुजुर्गों के साथ बैठकर सिखा जा सकता है पहले दादा दादी, नाना, नानी सोने से पहले कहानी सुनाते थे अपने अनुभव बताते थे आज आधुनिकी कारण ने सब छीन लिया है सभीं को प्रणाम और हार्दिक शुभकामनाएं।
साथ ही उतई में वरिष्ठ नागरिकों के लिए भवन निर्माण की घोषणा की साथ ही एक पेड़ मां के नाम आभियान के तहत पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला मंत्री रोहित साहू उतई मंडल अध्यक्ष फत्ते लाल वर्मा महामंत्री सोनू राजपूत लक्ष्मीनारायण साहू रूपेश पारख नरेन्द्र साहू वैभव देवांगन शीतला राजपूत, दानेश्वरी देशमुख, लता सोनवानी,
समरस सियान संघ से अध्यक्ष तुलाराम साहू, उपाध्यक्ष गेंदलाल सचिव फ़कीरचंद, साहू कोसाअध्यक्ष, मानसिंग देवांगन, सुकालु राम देवांगन,मोहन लाल चंद्राकर, (जन्म दिन मनाया गया मनसा यादव यमन साहू कृष्णा कुमार साहू, रामबगस, फ़कीरचंद, साहू, राधेश्याम देवांगन, डा यशवंत बिजौरा, गैंदलाल,साहू) बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिकगण उपस्थित रहे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे