
दुर्ग – 18 अक्टूबर, नगर पालिक निगम, निगमायुक्त हरेश मंडावी के दिशा निर्देश पर 18 अक्टूबर दिन सोमवार को 18 + एवं 45 + उम्र समूह के लोगो को कोविशील्ड और को वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।जिसके लिए निर्धारित किये गए 9 केंद्रों में प्रथम और द्वितीय डोज का लगेगा टीका।
इन केन्द्रों में लगेगा कोविशिल्ड एवं को वैक्सीन के प्रथम व द्वितीय डोज का टीका –
1.महावीर कोविड़ – कोविशिल्ड एवं ( को वैक्सीन )
2.यूपीएचसी धमधानाका -कोविशील्ड एवं ( को वैक्सीन )
3.यूपीएचसी पोटियाकला -कोविशिल्ड एवं ( को वैक्सीन )
4.यूपीएचसी बघेरा – कोविशिल्ड एवं ( को वैक्सीन )
5.कृष्णा धर्मशाला -कोविशील्ड एवं ( को वैक्सीन )
6.कुशाभाऊ ठाकरे भवन -कोविशिल्ड ,
7.जोन कार्यालय बोरसी – कोविशिल्ड,
8.जोन कार्यालय उरला -कोविशिल्ड,
9.SSD धाम सिंधी कॉलोनी- कोविशिल्ड एवं को वैक्सीन
शहर के 9 केंद्रों में कोविशिल्ड के 1450 डोज एवं को वैक्सीन के 900 डोज उपलब्ध किये गए है।