छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

भिलाई-दुर्ग की 59वीं छमाही बैठक एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न….

नराकास, भिलाई-दुर्ग / नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग की 59वीं छमाही बैठक एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह 23 अगस्त 2024 को भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास केंद्र के भूतल सभागार में संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि सहायक निदेशक (कार्यान्वयन) एवं कार्यालयाध्यक्ष, भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (मध्य), भोपाल हरीश सिंह चौहान थे। भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी एवं अध्यक्ष (नराकास-भिलाई-दुर्ग) अनिर्बान दासगुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की एवं कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि, हरीश सिंह चौहान ने नराकास, भिलाई-दुर्ग द्वारा हिंदी में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की तथा कहा कि, नराकास, भिलाई-दुर्ग के सभी संस्थानों द्वारा हिंदी में सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं, हमें इसमें लगातार गुणात्मक वृद्धि करने हेतु तत्पर रहना है। वर्तमान में सभी भाषाएँ समावेशी हो गयी हैं।

भाषा सरल एवं संप्रेषण सहज होना चाहिये। साथ ही उन्होंने संसदीय राजभाषा समिति के संभावित निरीक्षण के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। मुख्य अतिथि श्री चौहान ने 14 एवं 15 सितम्बर 2024 को नई दिल्ली में आयोजित होने जा रहे हिंदी दिवस एवं चतुर्थ अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन के संयुक्त आयोजन के विषय में उल्लेख करते हुए हिंदी में कामकाज को प्रोत्साहन हेतु केन्द्र सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के विषय में चर्चा की।

भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी एवं अध्यक्ष (नराकास-भिलाई-दुर्ग) अनिर्बान दासगुप्ता ने कहा कि, सदस्य संस्थानों में विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं आयोजनों के द्वारा हिंदी के प्रगामी प्रयोग के प्रोत्साहन का क्रम लगातार पूरे वर्ष भर जारी रहा। संस्थान प्रमुखगण एवं हिंदी अधिकारीगण ने हिंदी के प्रयोग में सतत वृद्धि के लिए लगातार प्रयास किए, उन सबके प्रति धन्यवाद प्रेषित करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदी में शत-प्रतिशत कार्यालयीन कामकाज करने के साथ संवैधानिक प्रावधानों का भी निष्ठापूर्वक पालन करना है।

विशिष्ट अतिथि पवन कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदी में कामकाज हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है। इसके लिये सभी संस्थान निरंतर प्रयासरत हैं, इन प्रयासों में और तेज़ी लाने की आवश्यकता है। उत्कृष्टता की लगातार चलने वाली यात्रा में उपलब्धियाँ केवल पड़ाव होती हैं, मंज़िल नहीं। हमें उत्कृष्टता का यह क्रम अनवरत रूप से जारी रखना है।

भिलाई इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन, जनसंपर्क एवं प्रभारी राजभाषा) तथा सचिव (नराकास-भिलाई-दुर्ग) सौमिक डे ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करने से पूर्व अतिथिगण का किताब भेंट कर स्वागत किया और शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।
उप प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन – राजभाषा) जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने पिछली बैठक की कार्यसूची का अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत कर आगामी कार्यसूची का वाचन किया।

इस अवसर पर नराकास के विभिन्न संस्थानों एवं कार्मिकों को राजभाषा नीतियों के अनुपालन में योगदान हेतु पुरस्कार प्रदान किए गए। इस क्रम में उन्नायक पुरस्कार सुश्री अनुराधा धनांक, उप मण्डल अभियंता (राजभाषा), बीएसएनएल, दुर्ग को दिया गया तथा राजभाषा के क्षेत्र में सराहनीय कार्यों के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र को राजभाषा शिखर पुरस्कार प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन  जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल प्रबंधक (यूनाइटेड इण्डिया इन्श्योरेंस) सुश्री भावना चाँदवानी ने किया। इस अवसर पर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग की स्थापना से लेकर वर्तमान तक की गौरवशाली यात्रा पर केन्द्रित वृत्तचित्र का प्रदर्शन किया गया, जिसे समस्त उपस्थितजनों ने सराहा।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button