छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग द्वारा खेल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

24 अगस्त 2024 को भिलाई निवास में भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग द्वारा संचालित शालाओं के विजेता एवं पदक प्राप्त खिलाड़ी विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए खेल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन एवं निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व) उत्पल दत्ता करेंगे।

इस सम्मान समारोह में ओपन राष्ट्रीय पदक विजेता, राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभागी खिलाड़ी और राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों सहित कुल 67 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। वर्षभर आयोजित होने वाले विभिन्न खेलों के लिए खिलाड़ियों का चुनाव, प्रशिक्षण तथा प्रतिभागिता सुनिश्चित करने हेतु 08 क्रीड़ा समन्वयकों का भी इस अवसर पर सम्मान किया जाएगा।

खिलाड़ी छात्र-छात्राएं विभिन्न खेलों जैसे एथलेटिक्स, बाॅक्सिंग, हैण्डबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वाॅलीबॉल, जूडो, कराटे, फेंसिंग, चेस, क्रिकेट आदि में भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सम्मानित करने तथा उन्हें आगे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित करने के लिए इस समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

बीएसपी का जनस्वास्थ्य विभाग राजहरा माइंस क्षेत्र जाकर डेंगू की रोकथाम हेतु कर रहा प्रयास

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र बरसात के मौसम में डेंगू, टायफाईड, मलेरिया, दस्त आदि मच्छर जनित रोंगों के रोकथाम के लिए पहले ही अपना अभियान शुरू कर चुका है। मानसून के दौरान शहर में मच्छर जनित विभिन्न बिमारियों के मरीजों की संख्या में वृद्धि होने की आशंका बनी रहती है। बीएसपी के राजहरा माइंस क्षेत्र में डेंगू के कई प्रकरण समाने आयें हैं और मानसून के इन्हीं खतरों के दृष्टिगत बालोद के सीएमएचओ डॉ महेश कुमार सूर्यवंशी ने बीएसपी के नगर सेवायें विभाग के जनस्वास्थ्य अनुभाग से इस सन्दर्भ में चर्चा की।

इसके पश्चात बीएसपी टाउनशिप में डेंगू अभियान को लीड करने वाली टीम ने राजहरा माइंस क्षेत्र में जाकर स्पॉट सर्वेक्षण किया और घरों का निरीक्षण किया। जहाँ सर्वेक्षण के बाद 11 ब्लाक में डेंगू के 18 प्रकरण सामने आयें। अब तक राजहरा माइंस क्षेत्र में डेंगू के 45 से भी अधिक प्रकरण आ चुके हैं, जिनका इलाज बीएसपी के जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसन्धान केंद्र तथा अन्य अस्पतालों में किया जा रहा है।

बीएसपी के राजहरा माइंस क्षेत्र में डेंगू के इन प्रकरणों को देखते हुए, इसकी रोकथाम के लिए राज्य शासन, जिला प्रशासन बालोद, नगर पालिका, भिलाई इस्पात संयंत्र का नगर सेवायें (जनस्वास्थ्य अनुभाग) तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग तथा सीआईएसएफ की एक बैठक हुई। बैठक में बालोद के सीएमएचओ डॉ महेश कुमार सूर्यवंशी और राजहरा सीएमओ डॉ मनोज डहरवाल सहित राजहरा टाउनशिप और संयंत्र के अन्य अधिकारियों के साथ इस संदर्भ में चर्चा भी की गई।

इस बैठक में निर्धारित निशानिर्देश के अनुसार, डेंगू की रोकथाम के लिए 16 लोगों की टीम बनाई गई, जिसमे 10 कर्मचारी राज्य शासन तथा 6 कर्मचारी बीएसपी के नगर सेवायें विभाग से हैं। इसके अतिरिक्त इस टीम में सीआईएसएफ तथा अन्य सम्बंधित विभाग के कर्मचारी भी शामिल किये गये।

इन बीमारयों से सुरक्षा हेतु, शहरवासियों को जागरूक करते हुए राजहरा माइंस क्षेत्र के आवासों का सर्वेक्षण, निरीक्षण, दवाओं का वितरण, फॉगिंग तथा होम स्प्रे का छिड़काव किया गया। यह टीम घर घर सर्वेक्षण, निरीक्षण, ऑइल स्प्रे, होम स्प्रे, टेमिफास का निःशुल्क वितरण कर निरंतर प्रयास कर रही है।

बीएसपी के मुख्य महाप्रबन्धक (टीएसडी एवं सीएसआर) उत्पल दत्ता के मार्गदर्शन में उनके दिशानिर्देशों से डेंगू रोकथाम हेतु यह कार्य किया जा रहा है। यह दल्ली राजहरा कीट नियंत्रण गतिविधि के दौरान बालोद के सीएमएचओ डॉ महेश कुमार सूर्यवंशी के साथ तथा महाप्रबन्धक (टीएसडी) के के यादव की अध्यक्षता में वरिष्ठ प्रबंधक (टीएसडी) ए के बंजारे, उप प्रबंधक (टीएसडी) मिलिंद बंसोड़ सहित राजहरा माइंस से महाप्रबंधक (दल्ली माइंस) बिपिन कुमार, महाप्रबंधक (राजहरा/झारनदल्ली) माया राम, उप महाप्रबन्धक (राजहरा/नगर प्रशासन) मंगेश शेलकर, सहायक महाप्रबंधक (राजहरा टाउनशिप) रमेश कुमार हेडाऊ और उनकी टीम भी राजहरा माइंस में मौजूद थी।

नागरिकों से अपील

भिलाई इस्पात संयंत्र का जनस्वास्थ्य विभाग एवं राजहरा माइंस का टाउनशिप विभाग सभी ग्रामवासियों से अपील करता है कि मौसमी बीमारियाँ हमारे स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती हैं, इसलिए इन बीमारियों के प्रति जागरूक रहते हुए सभी आवश्यक सावधानियों का अवश्य पालन करें।

पुनरीक्षण कार्य के सुचारू संचालन हेतु निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

दुर्ग / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले में फोटो युक्त निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यों के संपादन के लिए जिले के 6 विधानसभाओं हेतु निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। फोटो युक्त निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है।

जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार विधानसभा क्रमांक 62 पाटन हेतु अनुविभागीय अधिकारी पाटन लवकेश ध्रुव को, विधानसभा क्रमांक 63 दुर्ग ग्रामीण हेतु अनुविभागीय अधिकारी दुर्ग हरवंश सिंह मिरी को, विधानसभा क्रमांक 64 दुर्ग शहर हेतु अपर कलेक्टर अरविंद कुमार एक्का को, विधानसभा क्रमांक 65 भिलाई नगर हेतु अपर कलेक्टर बजरंग दुबे को, विधानसभा क्रमांक 66 वैशाली नगर हेतु संयुक्त कलेक्टर मुकेश रावटे को एवं विधानसभा क्रमांक 67 अहिवारा हेतु अनुविभागीय अधिकारी धमधा सोनल डेविड को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार विधानसभा वार सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। विधानसभा क्रमांक 62 पाटन हेतु अतिरिक्त तहसीलदार पाटन श्रीमती मीना साहू, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुम्हारी जितेंद्र कुशवाहा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत पाटन योगेंद्र उपाध्याय एवं जनपद पंचायत पाटन सीईओ मुकेश कोठारी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किए गए है। विस क्र. 63 दुर्ग ग्रामीण हेतु अतिरिक्त तहसीलदार श्रीमती क्षमा यदु, नगर पालिक निगम रिसाली सचिव रोहित कुमार साहू, नगर निगम रिसाली राजस्व अधिकारी उत्तम कुमार ध्रुव एवं जनपद पंचायत दुर्ग सीईओ रुपेश कुमार पांडेय सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किए गए है।

विधानसभा क्रमांक 64 दुर्ग शहर हेतु तहसीलदार पंचराम सलामे, राजस्व अधिकारी नगर पालिक निगम दुर्ग राजेंद्र बंजारे, कार्यपालन अभियंता नगर पालिका निगम दुर्ग दिनेश कुमार नेताम एवं संयुक्त कलेक्टर दुर्ग श्रीमती मोनिका वर्मा को। विधानसभा क्रमांक 65 भिलाई नगर हेतु अतिरिक्त तहसीलदार गुरुदत्त पंचभाये, जोन आयुक्त नगर निगम भिलाई 4 सुशील चौधरी, जून आयुक्त नगर निगम भिलाई 5 अमिताभ शर्मा, डिप्टी कलेक्टर दुर्ग महेश सिंह राजपूत एवं तहसीलदार भिलाई 3 पवन ठाकुर। विधानसभा क्रमांक 66 वैशाली नगर हेतु नायब तहसीलदार ढाल सिंह बिसेन, जोन आयुक्त नगर निगम भिलाई 1 और भिलाई 2 सुश्री येशा लहरे, अतिरिक्त तहसीलदार श्रीमती ख्याति नेताम, डिप्टी कलेक्टर हितेश पिसदा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किए गए है।

विधानसभा क्रमांक 67 अहिवारा हेतु नायब तहसीलदार भिलाई 3, तहसीलदार राधेश्याम वर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अहिवारा सीमा बख्शी, तहसीलदार धर्मेश श्रीवास्तव एवं कार्यपालन अभियंता नगर पालिका निगम भिलाई चरोदा सुनील जैन।विधानसभा क्रमांक 68 साजा (आंशिक) हेतु नायब तहसीलदार तार सिंह खरे, तहसीलदार बोरी रवि विश्वकर्मा, तहसीलदार साजा, तहसीलदार थान खम्हरिया एवं तहसीलदार देवकर। विधानसभा क्रमांक 69 बेमेतरा हेतु अतिरिक्त तहसीलदार श्रीमती कविता पटेल, तहसीलदार बेरला, तहसीलदार बेमेतरा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बेमेतरा एवं तहसीलदार भिंभौरी को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button