छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

कोक ओवन के कर्मचारी शिरोमणी पुरस्कार से हुए सम्मानित…

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में शिरोमणी पुरस्कार योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट तथा अनुकरणीय कार्य निष्पादन के लिए शिरोमणि पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इसी के तहत संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग में 20 अगस्त 2024 को पाली एवं कर्म शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग) तरूण कनरार उपस्थित थे।

मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी तरुण कनरार ने अप्रैल से जून 2024 के लिए जूनियर आॅफिसर पी सुरेश नायर को पाली शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया। मास्टर टेक्नीशियन (यांत्रिकी अनुरक्षण) दिल्पत दास मानिकपुरी एवं मास्टर आॅपरेटर (सीबीसी प्रचालन) भोपाल सिंह ब्रहेंन को जुलाई 2024 के लिए कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया। पुरस्कार विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र तथा उनके जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।

तरूण कनरार ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने सुरक्षा को प्राथमिकता देकर आगे भी इसी तरह लगन से कार्य करते रहने तथा अपने अधीनस्थ कार्मिकों को भी कार्य में निपुण करने के लिए सभी पुरस्कार विजेताओं को प्रेरित किया। इस समारोह में महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) झगर सिंह, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) बी सी मंडल, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) टी उमाशंकर, वरिष्ठ प्रबंधक (सीओसीसीडी) गुरशरण सिंह, एस डेनियल तथा रामू रंजन मेहर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

उपस्थित सभी अनुभाग प्रमुखों एवं अधिकारियों ने भी पुरस्कार विजेताओं के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।
कार्यक्रम का संचालन कार्मिक अधिकारी एमटीटी (एमटीए-एचआर, सीओसीसीडी) सुश्री मारेपल्ली तन्मयी ने किया तथा सेक्शन आॅफिसर मोहम्मद अनीस नजीर ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button