दुर्ग। शहर विधायक गजेंद्र यादव को राखी बांधने विधानसभा क्षेत्र की बहने बड़ी संख्या में पहुंची। विधायक भाई का आरती उतारकर तिलक लगाए और भाई के जीवन में सुख समृद्धि बना रहे इसके लिए आशीर्वाद दिए। भाई को राखी बांधने आई बहनों ने अपने साथ घर में बने पकवान और मिठाइयां लेकर पहुंची थी। राखी बंधवाकर विधायक ने बहनों से आशीर्वाद लेकर उपहार भी भेंट किये।
विधायक गजेंद्र ने कहा की ये भाई बहन के प्यार का त्योहार है। रक्षासूत्र बांधकर बहनों ने जिम्मेदारी बढ़ा दी है। निज निवास पहुंचकर बहनों ने रक्षासूत्र बांध कर, रक्षाबंधन पर्व को और भी ख़ास बना दिया। मेरे प्रति स्नेह के लिये मैं आप सभी बहनों का धन्यवाद करता हूँ, यह प्रेम अटूट बना रहे।
शहर विधायक भाई को राखी बांधने बहनों में उत्साह रहा। विधायक गजेंद्र यादव को राखी बांधने महिलाएं सुबह से पहुंचने लगी थी। रंग बिरंगी रेशम की डोर से सजी राखियां, चंदन तिलक और दीप से से सजी पूजा थाली लेकर पहुंची बहनों ने भाई की आरती उतारकर अच्छे जनसेवक बनकर सदैव आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिए और विधायक भाई की कलाई में राखी बांधे।
बोरसी, पोटिया, कसारीडीह, डिपरापारा से पहुंची महिलाओ ने कहा की भाजपा से जुड़े होने के कारण गजेंद्र भईया से रिश्ता तो था ही अब हमारा भाई विधायक बन गये है तो उत्साह दुगुना हो गया। आज भाई के रूप विधायक मिलने से हमारी खुशी दुगनी हो गई है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे