छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

इन्द्रजीत सिंह छोटू ने शिक्षाभूमि सहित जगह-जगह किया ध्वजारोहण…

भिलाई – देश में 78 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा को साकार करने सरकारी कार्यालयों, निजी कार्यालयों, विद्यालयों सहित सभी घरों में तिरंगा शान से लहराया गया। स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमेन तारा सिंह, अध्यक्ष कुलवंत सिंह, उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह, उपाध्यक्ष मंजीत सिंह, एस फ्लोरा, हरमीत सिंह,  बलदेव सिंह, पी एस आलुवालिया, बलजीत सिंह जसबीर सिंह, गुरु सिंह सभा गुरुद्वारे के सचिव हरमीत सिंह, बलदेव सिंह, अमरदीप सिंह, मनजिंदर सिंह, महासचिव मलकीत सिंह लल्लू, सोम सिंह, यश सिंह सहित शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे।

इसी तारतम्य में हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह छोटू ने इस अवसर पर अपनी शिक्षाभूमि, हॉस्पिटल, हथखोज, खुर्सीपार सहित कई जगह झंडारोहण किया। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान ने हमें कई अधिकार दिए हैं उसका सही इस्तेमाल करें। गुरुनानक इंगलिश सीनियर सेकेंड्री स्कूल सेक्टर 6, भिलाई में पहुंच कर कहा कि यह दिन मेरे लिए खास और गर्व का क्षण है क्योंकि जिस स्कूल से मैंने बचपन से शिक्षा ग्रहण की उसी अपने स्कूल में मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। वास्तव में यह एक विशेष अनुभव है।

इन्द्रजीत सिंह छोटू ने शिक्षाभूमि सहित जगह-जगह किया ध्वजारोहण...

स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमेन तारा सिंह, अध्यक्ष कुलवंत सिंह, उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह, उपाध्यक्ष मंजीत सिंह, एस फ्लोरा, हरमीत सिंह,  बलदेव सिंह, पी एस आलुवालिया, बलजीत सिंह जसबीर सिंह, गुरु सिंह सभा गुरुद्वारे के सचिव हरमीत सिंह, बलदेव सिंह, अमरदीप सिंह, मनजिंदर सिंह, महासचिव मलकीत सिंह लल्लू, सोम सिंह, यश सिंह सहित शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे।
तदुपरांत बीरा सिंह मल्टी स्पेशालिटी हॉस्पिटल फल मंडी पावर हाउस भिलाई में हॉस्पिटल के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में स्वर्गीय सरदार बीरा सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती कुलवंत कौर सहित ध्वजारोहण किया।

ध्वजारोहण पश्चात समस्त सम्मानीय डॉक्टर, नर्सेज, अस्पताल के प्रबंधन और समस्त कर्मचारी गणों को संबोधित किया। उक्त कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रभुनाथ मिश्रा, मलकीत सिंह लालू , निर्मल सिंह, गुरमुख सिंह रंधावा, श्रीमती डॉक्टर प्रभात पटारिया, डॉक्टर कुर्रे, डॉक्टर संजीव मिश्रा, मनोज साहू आदि उपस्थित रहे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button