
भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा संचालित भिलाई इस्पात सियान सदन, दुर्ग में विभाग प्रमुख व महाप्रबंधक (सीएसआर) शिवराजन नायर के मुख्य आतिथ्य में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भिलाई इस्पात सियान सदन के रहवासी वरिष्ठ नागरिकों द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
महाप्रबंधक (सीएसआर) शिवराजन नायर ने सियान सदन के सभी वरिष्ठजनों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी तथा उनसे बातचीत कर उनके कुशल-क्षेम की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने यहां दी जाने वाली सुविधाओं और गतिविधियों का जायजा लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ प्रबंधक सुशील कामडे, उप प्रबंधक के के वर्मा तथा सीएसआर विभाग के अन्य कर्मचारीगणों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे