छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए सड़कों पर निकली भव्य रैली…

दुर्ग / आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर उतई मंडल भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेतृत्व में “हर घर तिरंगा अभियान” के तहत दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के ग्राम उतई में आयोजित “तिरंगा यात्रा” में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित हुए और हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया व सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और हर घर तिरंगा लगाने की अपील किया। भव्य रैली उतई कालेज ग्राउंड से प्रारंभ होकर उतई नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए खोपली, घुघसीडीह, मंचादुर चिरपोटी,रिसमा ,अंडा, कुथरेल, चंदखूरी, हनोदा, धनोरा, खमहरिया, पुरई, उमरपोटी पर समापन हुआ।

इस यात्रा में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य श्रीमती माया बेलचंदन जी, जिला मंत्री रोहित साहू जी, मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा जी, महामंत्री सोनू राजपूत जी, पुकेश चन्द्राकर जी युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रवीण यदु युवा मोर्चा अध्यक्ष सुभम वर्मा चंदू देवांगन, हूबी लाल साहू दानेश्वरी देशमुख सतीश चंद्राकर, करण सेन ,सोहन रिगरी, नीलम सिंह रूपेश पारख भीमसेन सिंहा चिंदू आदि संग बड़ी संख्या में भाजपा के ज्येष्ट श्रेष्ठ नेता व कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए सड़कों पर निकली भव्य रैली...

भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वावधान में आयोजित इस तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत युवाओं ने भाग लिया। यात्रा में सभी युवकों के बाइक और हांथों में राष्ट्रीय ध्वज लहरा रहा था। विधायक ललित चंद्राकर वाहन पर सवार होकर तिरंगा झंडा लहरा रहा था और भारत माता की जयकारे उदघोष कर रहे थे यात्रा में शामिल सभी युवा वंदे मातरम, देश भक्ति के नारे लगा रहे थे। कालेज ग्राउंड से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए उतई मंडल के विभिन्न ग्रामों से होते हुए उमरपोटी पर समापन हुआ इस दौरान हर घर तिंरगा झण्डा लगाने और स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे घूम धाम से मानने के लिए प्रेरित किया।..

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button