Sarkari Naukri : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर के पद पर बंपर भर्ती निकाली है. स्टेनोग्राफर की भर्ती केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में होगी. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक है. आयोग ने अधिसूचना जारी करके बताया है कि स्टेनोग्राफर ग्रेड सी (ग्रुप बी गैर राजपत्रित) और स्टेनोग्राफर ग्रुप डी (ग्रुप सी) के पदों पर 2006 वैकेंसी है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आयोग की वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जाकर 17 अगस्त तक की जा सकती है.
शैक्षिक योग्यता और उम्र सीमा
18 से 30 साल उम्र के 12वीं पास युवा एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं. स्टेनोग्राफर ग्रुप डी पद के लिए उम्र सीमा 18 से 27 साल है. अधिकतम उम्र सीमा में SC/ ST को पांच साल, OBC को तीन साल और अनारक्षित वर्ग के PwD उम्मीदवार को 10 साल की छूट मिलेगी.
एसएससी स्टेनो भर्ती परीक्षा तिथि 2024
स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आवेदन के बाद दो फेज की परीक्षा होगी. फेज-1 में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा. जबकि फेज-2 में स्किल टेस्ट (डिटेक्शन एवं ट्रांसक्रिप्शन) होगा. ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन अक्टूबर में किए जाने की संभावना है.
यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे