स्वतंत्रता दिवस पर रौशन होंगे शासकीय भवन
दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जिले के सभी शासकीय व सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों मे रोशनी की जायेगी। उक्त कार्य पर होने वाला व्यय संबंधित प्रशासकीय विभाग अपने विभागीय बजट से वहन करेंगे।
स्वतंत्रता दिवस पर वन मंत्री केदार कश्यप करेंगे ध्वजारोहण
दुर्ग, 12 अगस्त 2024/ स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को प्रदेश के संसदीय कार्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ध्वजारोहण करेंगे और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे। स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित होगा। जिला प्रशासन द्वारा समारोह के गरिमामयी आयोजन की सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है।
स्वतंत्रता दिवस समारोह अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को
दुर्ग / जिला मुख्यालय पुलिस परेड ग्राउण्ड में 15 अगस्त को आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य गतिविधियों पर अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त 2024 को प्रातः 9 बजे समारोह स्थल पर आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम से संबंधित समस्त अधिकारियों को प्रतिभागियों के साथ उक्त अंतिम रिहर्सल में उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है।
प्रधानमंत्री के लाईव वेबकास्ट कृषि विज्ञान केन्द्र पाहंद में हुआ आयोजन
दुर्ग / भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् नई दिल्ली द्वारा विगत 11 अगस्त को विकसित 109 जैव संबंधित एवं जलवायु अनुकूल किस्मों का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों द्वारा राष्ट्र को समर्पित किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. विजय जैन से मिली जानकारी अनुसार कार्यक्रम में खाद्यान्न 69 फसलें जिसमें अनाज, दालें, तिलहन, चारा फसलें एवं अन्य साथ-ही-साथ बागवानी के 40 किस्में जिसमें फल, सब्जी, मसालें, कंदी एवं अन्य फसलें शामिल है।
कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कृषि विज्ञान केन्द्र, पाहंदा (अ) में किया गया। जिसमें जिले के कृषक बंधु एवं महिलायें शामिल हुए। प्रधानमंत्री द्वारा अपने उद्बोधन में कृषि विज्ञान केन्द्र के माध्यम से विकसित किस्मों को कृषकों तक अधिक से अधिक पहंुचाने को कहा गया है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे