अन्‍यछत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

पुलिस यह भी कार्य करती है…

दुर्ग / जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में अभिषेक झा (रापुसे) अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) दुर्ग एवं चिराग जैन (भा.पु.से.) नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, के मार्गदर्शन में निरीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय थाना प्रभारी मोहन नगर दुर्ग के नेतृत्व में नशाखोरी से बढते अपराधो पर अंकुश लगाने एवं लोगो मे नशे के खिलाफ जागरूकता लाने लगातार प्रयास किया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक 12.08.2024 को थाना मोहन नगर क्षेत्र के ग्रीन चौक में चिराग जैन नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, सतीश ठाकुर ट्राफिक डीएसपी दुर्ग, नवी मोनिका पाण्डेय थाना प्रभारी थाना मोहन नगर, डॉ. अजय गुप्ता, कल्याणी नशा मुक्ति केन्द्र से अजय कल्याणी राजकुमार नारायणी पार्षद मोहन नगर क्षेत्र उपस्थित होकर लोगो को नशा के कारण बढ़ते अपराध एवं नशाखोरी से स्वास्थ्य मे पडने वाले दुष्प्रभाव को लोगो की बीच जाकर जानकारी प्रदान किया गया।

श्री चिराग जैन नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग ने बताया कि नशा के कारण बड़े बड़े अपराध हो रहे है जिसे रोकने में पुलिस के साथ साथ आमजन की विशेष भूमिका होती है आप अपने आसपास नशाखोरी को रोकेंगे तो निश्चित ही अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है नशाखोरी के खिलाफ दुर्ग पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है।

सतीश ठाकुर ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि नशा कर वाहन चलाने से अपने तथा आमजन के जीवन को खतरा बना रहता है इसलिए नशा कर वाहन ने चलाने एवं नशा से दूर रहने की बात कही। इसी क्रम मे थाना प्रभारी थाना मोहन नगर नवी मोनिका पाण्डेय ने बताया कि महिलाये परिवार की स्तम्भ होती है आप जागरूक होकर नशा करने वाले लोगो को समझाए एवं पुलिस को सहयोग करते हुए नशा मुक्त समाज बनाने की अपील की।

डॉ अजय गुप्ता द्वारा नशा से मानव जीवन मे होने वाली गंभीर बीमारियो के बारे मे बताया कि नशा करने से विभिन्न प्रकार की बीमारिया होती है जिससे नशा न करके बचा जा सकता है। पार्षद राजकुमार नारायणी ने लोगो से अपील किया कि नशा से दूर रह कर ही एक शांति पूर्ण माहौल की स्थापना की जा सकती है। उक्त कार्यक्रम में लगभग 100 लोगो को नशा से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी एवं नशा से दूर रहने की अपील किया जाकर नशा मुक्ति की शपथ दिलाया गया ।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button