अन्‍यछत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

सडक सुरक्षा और दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए टाउनशिप के साथ संयंत्र के भीतर भी आवारा मवेशियों के नियंत्रण हेतु निरंतर कार्यवाही जारी

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग द्वारा बारिश में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तथा यातायात को सुगम बनाने हेतु आवारा मवेशियों को पकड़ने का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य टाउनशिप के साथ साथ संयंत्र के भीतर भी किया जा रहा है। 08 अगस्त 2024 को संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल से 17 मवेशी पकड़े गए। संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग द्वारा निरन्तर अवैध कब्जा हटाने, अवैध बैनर पोस्टर हटाने तथा आवारा मवेशियों पर नियंत्रण का कार्य जारी है।

संयंत्र के अंदर सुबह से दोपहर तक तथा दोपहर के बाद टाउनशिप के सेन्ट्रल एवेन्यू से इधर-उधर भटक रहे 25 आवारा पशुओं को पकड़ा गया। देखा जा रहा है कि मुख्य मार्गों पर मवेशियों के जमा होने से न केवल यातायात बाधित होती है बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी ही रहती है। साथ ही आए दिन आवारा मवेशी भी वाहनों की चपेट मे आकर घायल हो रहे हैं और दुर्घटनाओं की भेंट चढ़ रहे हैं।

सडक सुरक्षा और दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए टाउनशिप के साथ संयंत्र के भीतर भी आवारा मवेशियों के नियंत्रण हेतु निरंतर कार्यवाही जारी

साथ ही कुछ आवारा मवेशी रहवासियों पर हमला भी कर देते हैं। कुछ आवारा मवेशियों के मालिक अनजान और बेफिक्र होकर अपने में मग्न हैं। मवेशियों के मालिक अपना काम निकलने के बाद या मवेशियों का उपयोग न होने पर उन्हें सड़कों पर आवारा छोड़ देते हैं, जिसकी वजह से बीच सड़क पर इन मवेशियों का कब्जा आम हो चला है।

आवारा मवेशियों को नियंत्रित करने हेतु चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग के प्रवर्तन अनुभाग द्वारा टाउनशिप के विभिन्न स्थानों से आवारा मवेशियों को पकड़कर उन्हें कोसानगर गौठान भेजा जा रहा है। बरसात के मौसम में आवारा मवेशी अक्सर हरी घास और सुखी जगह की तलाश में टाउनशिप की सड़कों की ओर रुख कर लेते हैं। इससे सड़कों पर आवारा मवेशियों की बढ़ती संख्या ने यातायात के लिए गंभीर खतरा पैदा कर दिया है। नगर सेवाएँ विभाग द्वारा यह कार्यवाही निरंतर जारी है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button