मृतक के परिजनों को मिला 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता
दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने दुर्घटना में मृतक के परिजनों को 24 लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम परसदा, कोडिया तहसील धमधा जिला दुर्ग निवासी कृष्णा यादव की विगत 03 दिसम्बर 2022 को तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई थी।
इसी प्रकार ग्राम बठेना थाना व तहसील पाटन जिला दुर्ग निवासी गोपीनाथ वर्मा की विगत 13 अगस्त 2023 को आग में जलने से मृत्यु हो गई थी। ग्राम अरसनारा तहसील पाटन निवासी कुंजन लाल साहू की विगत 26 जनवरी 2024 को तालाब में डूबने, ग्राम मोतिपुर सांकरा थाना अमलेश्वर तहसील पाटन जिला दुर्ग निवासी मंगल सिंह की विगत 09 सितम्बर 2023 को तालाब में डूबने, ग्राम सिरसाकला तहसील भिलाई-3 जिला दुर्ग निवासी श्रीमती देवबती निषाद की विगत 29 जून 2021 को नाला के पानी में डूबने एवं वार्ड क्रमांक-16 जयंती नगर जिला दुर्ग निवासी जितेश साय की विगत 24 अप्रैल 2023 को नदी में डूबने से मृत्यु हो गई थी।
कलेक्टर द्वारा शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के अनुरूप स्व. कृष्णा यादव के पिता दोमेन्द्र कुमार को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। स्व.गोपीनाथ वर्मा की पत्नी श्रीमती सुमन वर्मा, स्व. कुंजन लाल साहू के पिता दिलेश्वर, स्व.देवबती निषाद की माता एवं स्व. जितेश साय की माता को 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
जिले में अब तक 443.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज
दुर्ग / जिले में 01 जून से 06 अगस्त तक 443.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 750.0 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 308.1 मिमी धमधा तहसील में दर्ज की गई है।
इसके अलावा तहसील दुर्ग में 384.6 मिमी, तहसील बोरी में 329.2 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 401.8 मिमी और तहसील अहिवारा में 489.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 06 अगस्त को तहसील दुर्ग में 0.0 मिमी, तहसील धमधा में 0.0 मिमी, तहसील पाटन में 6.0 मिमी, तहसील बोरी में 7.3, तहसील भिलाई-3 में 1.4 मिमी और तहसील अहिवारा में 3.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
महामहिम राज्यपाल रमेन डेका का दुर्ग आगमन
दुर्ग / छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल रमेन डेका का 7 अगस्त 2024 को दुर्ग आगमन होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्यपाल श्री डेका अपराह्न 01.50 को सड़क मार्ग द्वारा राज भवन रायपुर से दुर्ग सर्किट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे। महामहिम राज्यपाल अपराह्न 02.45 को दुर्ग के भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटी) सभागार पहुचेेंगे। राज्यपाल श्री डेका यहां पर हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के द्वितीय दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। समारोह के पश्चात् अपराह्न 04.25 को सड़क मार्ग द्वारा राजभवन रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे