LIC HFL Recruitment 2024: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका है. यहां जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं. इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करने की इच्छा रखते हैं तो इसकी वेबसाइट lichousing.com पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं. इस वैकेंसी के लिए कौन अप्लाई कर सकता है, आवेदन की लास्ट डेट क्या है? यहां जानिए ऐसे ही तमाम जरूरी डिटेल्स…
आवेदन की लास्ट डेट
एलआईसी में जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए रजिस्ट्रेशन 25 जुलाई से शुरू हो गए हैं. इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवार 14 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. ऐसे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने की जरूरी योग्यता रखते हों, वे लास्ट डेट से पहले अप्लाई कर दें.
वैकेंसी डिटेल
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड में जूनियर असिस्टेंट के 200 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्तियां होनी हैं.
जरूरी योग्यता
जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 60 परसेंट मार्क्स के साथ बैचलर डिग्री होल्डर्स आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही आवेदकों को कंप्यूटर ऑपरेट करने जानकारी भी होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
सभी कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 800 रुपये प्लस 18 प्रतिशत जीएसटी चार्ज देना होगा.
एज लिमिट
इन पदों के लिए 21 से 28 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. इस संबंध में और अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
ऐसे होगा चयन
एलआईसी में जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए दो चरणों की परीक्षा के बाद उम्मीदवारों का सेलेक्शन किया जाएगा. पहले लिखित परीक्षा होगी. इसके बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
इतनी मिलेगी सैलरी
इन पदों के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सैलरी जिस शहर में पोस्टिंग होगी उसके मुताबिक दी जाएगी. मोटे तौर पर उन्हें 32 से 35 हजार रुपये तक मंथली सैलरी मिलेगी.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे