छत्तीसगढ़भिलाई

नव पदोन्नत मुख्य महाप्रबंधकों को बीएसपी के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा सौंपे गए पदोन्नति आदेश…

भिलाई: सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के 15 अधिकारगण, मुख्य महाप्रबंधक के रूप में पदोन्नत किये गए। पदोन्नति का यह आदेश 30 जून 2023 से लागू किया गया है। इसके लिए पदोन्नति आदेश सौंपने हेतु 03 अगस्त, 2024 को इस्पात भवन के डीआईसी कॉन्फ्रेंस हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में 13 नव पदोन्नत मुख्य महाप्रबंधकों को निदेशक प्रभारी (सेल-बीएसपी) श्री अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा पदोन्नति आदेश सौंपे गए। इस आयोजन में किसी कारणवश 2 मुख्य महाप्रबंधक अनुपस्थित रहे। इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) श्री एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अजय कुमार चक्रबर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (माइंस) श्री बी के गिरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) डॉ एम रविन्द्रनाथ, ऑफिसर्स एसोशियेशन के अध्यक्ष एवं सेफी के चेयरमैन श्री एन के बंछोर और महासचिव (ओए) परविंदर उपस्थित थे।

ऑनलाइन माध्यम से जुड़े सेल के अध्यक्ष, अमरेंदु प्रकाश ने नव पदोन्नत मुख्य महाप्रबंधकों को वर्चुअली संबोधित किया और उन्हें उनके नए अधिग्रहीत पदों के लिए बधाई एवं शुभकामनायें दी। निदेशक प्रभारी (सेल-बीएसपी) श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने कहा, कि योग्य उम्मीदवारों में से नए मुख्य महाप्रबंधकों का चयन करना एक कठिन निर्णय था। उन्होंने कहा कि मैं आप सभी को बधाई देता हूं और आपसे अपने क्षेत्र को एक व्यावसायिक इकाई के रूप में मानते हुए, राजस्व उत्पन्न करने के नए तरीके खोजने और सुरक्षा प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह करता हूं।

उन्होंने कहा, अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने से आपको अपने भविष्य के लिए बहुत मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आप सभी और सिस्टर इकाईयों से स्थानांतरित मुख्य महाप्रबंधक, सेल को एक नयी दिशा देते हुए उसे बेहतर स्थान बनाएंगे। मुख्य महाप्रबंधक के रूप में पदोन्नत हुए बीएसपी के इन 15 अधिकारियों को नया कार्यभार सौंपा गया।

इन 15 अधिकारियों में शामिल राजेश धर्मराज गायकवाड़ को महाप्रबंधक (बीएफएस, बीएसपी) से मुख्य महाप्रबंधक (वर्क्स, सीएफपी), नागराजन श्रीकांत को महाप्रबंधक (एसएमएस-2, बीएसपी) से मुख्य महाप्रबंधक (आरईएफ, बीएसएल), मनोज कुमार ह्यांकी को महाप्रबंधक (टी एंड डी, बीएसपी) से मुख्य महाप्रबंधक (यातायात) बीएसएल, चिंतला श्रीकांत को महाप्रबंधक (माइंस, बीएसपी) से मुख्य महाप्रबंधक (फ्लक्स, बीएसपी), अयन कुमार मिश्रा को महाप्रबंधक (पर्चेस, बीएसपी) से मुख्य महाप्रबंधक (एमएम) बीएसपी, राहुल श्रीवास्तव को महाप्रबंधक प्रभारी (आरसीएल, बीएसपी) से मुख्य महाप्रबंधक (आरसीएल, बीएसपी), प्रमोद कुमार को महाप्रबंधक (एसएमएस-3, बीएसपी) से मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-3, बीएसपी), योगेश शास्त्री को महाप्रबंधक प्रभारी (बीआरएम, बीएसपी) से मुख्य महाप्रबंधक (बीआरएम, बीएसपी), उत्पल दत्ता को महाप्रबंधक प्रभारी (डब्ल्यू एम डी, बीएसपी) से मुख्य महाप्रबंधक (टीएसडी एवं सीएसआर, बीएसपी), पीवीवीएस मूर्ति को महाप्रबंधक (सीओ एवं सीसीडी, बीएसपी) से मुख्य महाप्रबंधक (ईएमडी, बीएसपी), रवि शंकर को महाप्रबंधक (ए एंड डी, बीएसपी) से मुख्य महाप्रबंधक (ए एंड डी, बीएसपी), इंद्रजीत सेनगुप्ता को महाप्रबंधक प्रभारी (सीसी-वर्क्स) से मुख्य महाप्रबंधक (सीसी-वर्क्स, बीएसपी), समीर गुप्ता को महाप्रबंधक प्रभारी (सी एंड आईटी) से मुख्य महाप्रबंधक (सी एंड आईटी, बीएसपी), यतेंद्र कुमार को महाप्रबंधक (एसएमएस-3) से मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस, डीएसपी) तथा डॉ सौरव मुखर्जी को एडिशनल सीएमओ से सीएमओ (बीएसपी) के रूप में पदोन्नत किया गया है।

पदोन्नति आदेश सौंपने हेतु आयोजित कार्यक्रम में रवि शंकर और राहुल श्रीवास्तव किसी कारणवश अनुपस्थित रहे।
सेल के अन्य इकाइयों से 3 महाप्रबंधकगण भिलाई इस्पात संयंत्र में मुख्य महाप्रबंधक के रूप में शामिल होंगें। इसके अंतर्गत, आईएसपी से प्रमोद कुमार चोखानी को मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा, बीएसपी), आरएसपी से देबदत्त सतपथी को मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा और अग्निशमन सेवाएं, बीएसपी) तथा आईएसपी से प्रोसेनजीत दास को मुख्य महाप्रबंधक (आरईएफ, बीएसपी) के रूप में पदोन्नत किया गया है।

बीएसपी से सेल की अन्य इकाइयों में स्थानांतरित किये गए मुख्य महाप्रबंधकों में 5 अधिकारीगण शामिल हैं। जिसमें मुख्य महाप्रबंधक (ईएमडी) राकेश जोशी को मुख्य महाप्रबंधक (सीओ और सीसी, आरएसपी), मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल) श्री आर के बिसारे को मुख्य महाप्रबंधक (न्यू प्लेट मिल, आरएसपी), मुख्य महाप्रबंधक (बीएफ) सौम्या तोकदार को मुख्य महाप्रबंधक (बीएफएस, आईएसपी), मुख्य महाप्रबंधक (ओएचपी) श्री एच के पाठक को मुख्य महाप्रबंधक (यूएसएम, आईएसपी), मुख्य महाप्रबंधक (टीएसडी और सीएसआर) श्री जे वाई सपकाले को मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता और एसीवीओ, आईएसपी) के रूप में नया कार्यभार सौंपा गया है।

बीएसपी में मुख्य महाप्रबंधकों के आंतरिक स्थानांतरण में 3 अधिकारीगण शामिल हैं। जिसमें मुख्य महाप्रबंधक (सीओ और सीसीडी) तरुण कनरार को मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सीओ और सीसीडी), मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा और अग्निशमन सेवाएं) श्री पी आर भल्ला को मुख्य महाप्रबंधक (ओएचपी) तथा मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) श्री डी एन करण को मुख्य महाप्रबंधक (आईए) के रूप में नया कार्यभार सौंपा गया है। सेल की अन्य इकाइयों से बीएसपी में स्थानांतरित मुख्य महाप्रबंधकों में 5 अधिकारीगण शामिल हैं।

तुलाराम बेहरा को मुख्य महाप्रबंधक (सीओ एवं सीसी, आरएसपी) से मुख्य महाप्रबंधक (सीओ एवं सीसी, बीएसपी), कार्तिकेय बेहरा को (एन पी एम एंड एसपीपी, आरएसपी) से मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल, बीएसपी), श्री पी सुब्बा राव को मुख्य महाप्रबंधक (एम एम, आईएसपी) से मुख्य महाप्रबंधक (मार्केटिंग, बीएसपी), श्री मनोज कुमार को मुख्य महाप्रबंधक (बी एफ, आईएसपी) से मुख्य महाप्रबंधक (बीएफ, बीएसपी) और श्री बी के बेहरा को मुख्य महाप्रबंधक (एसपी, बीएसएल) से मुख्य महाप्रबंधक (मेकनिकल, बीएसपी) स्थांनातरित कर भिलाई इस्पात संयंत्र में शामिल किया गया है।

सभी कार्यपालक निदेशकों ने पदोन्नत मुख्य महाप्रबंधकों को संबोधित किया और सभी मुख्य महाप्रबंधकों का सुरक्षा, नवाचार, टीम वर्क और सेल को एक प्रमुख कंपनी बनाने के लक्ष्य की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा, कि मुख्य महाप्रबंधकों के रूप में, उनके काम का दायरा असीमित है। सभी कार्यपालक निदेशकों ने उन्हें बधाई दी और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। ऑफिसर्स एसोशियेशन के अध्यक्ष एवं सेफी के चेयरमैन श्री एन के बंछोर ने कहा, कि आप बीएसपी के लीडर्स हैं और आपके सामने चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारियां हैं। इस आयोजन में महाप्रबंधक (एचआर-ईई) श्री श्रीकांत रामाराजू ने कार्यक्रम का संचालन किया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button