
भिलाई: सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग के एनफोर्समेंट टीम के साथ राउरकेला इस्पात संयंत्र एनफोर्समेंट टीम ने, 30 जुलाई 2024 को दो घंटे का इंटरेक्शन सेशन रखा था। इस इंटरेक्शन सेशन में, सभी अधिकारियों और इंस्पेक्टर्स सहित इन्फोर्सेंट विभाग द्वारा की जाने वाली विभिन्न कार्यवाहियों जैसे- फंक्शनिंग कैसे की जाती है, क्या-क्या प्रक्रिया अपनाई जाती है, इस दौरान क्या परेशानियां आती है।
कार्यवाही को और आसान तथा बेहतर विधि से कैसे किया जा सकता है, एस्टेट कोर्ट व प्रशासनिक सहयोग के साथ विभिन्न प्रकार के शिकायतों तथा अवैध कब्जा के विविध विषयों पर चर्चा की गई। राउरकेला इस्पात संयंत्र के सहयोगियों के साथ भिलाई इस्पात संयंत्र के एनफोर्समेंट अनुभाग द्वारा, अवैध कब्जा मुक्ति हेतु अपनाई जा रही पद्धतियों पर प्रकाश डाला गया और इस पर चर्चा की गई। राउरकेला इस्पात संयंत्र की एनफोर्समेंट टीम को खाली कराए गए अवैध कब्जे का साइट विजिट कराया गया। विज़िट के दौरान राउरकेला एनफोर्समेंट टीम को विभिन्न सेक्टरों, कैंप, खुर्सीपार, मह-मरा दुर्ग, नेवई, सिविक सेंटर, सेक्टर-06, इत्यादि दिखाया गया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे