छत्तीसगढ़भिलाई

बीएसपी द्वारा टायफाईड, डेंगू, दस्त एवं मलेरिया रोकथाम हेतु अभियान जारी, एक सप्ताह में 16920 आवासों का सर्वे…

भिलाई: मानसून के दौरान शहर में विभिन्न बिमारियों जैसे टायफाईड, डेंगू, दस्त और मलेरिया आदि के मरीजों की संख्या में वृद्धि होने की आशंका बनी रहती है। मानसून के इन्हीं खतरों के दृष्टिगत भिलाई इस्पात संयंत्र के जनस्वास्थ्य विभाग, नगर सेवाएं विभाग इन बीमारयों से सुरक्षा हेतु, शहरवासियों को जागरूक करने के साथ साथ इस्पात नगरी के आवासों का सर्वेक्षण, निरीक्षण, दवाओं का वितरण तथा छिड़काव कर निरंतर प्रयास कर रहा है।

इस अभियान के तहत, 21 जुलाई 2024 से 27 जुलाई 2024 तक इस्पात नगरी के विभिन्न सेक्टरों में कुल 16920 आवासों का निरीक्षण एवं सर्वेक्षण किया गया। उल्लेखनीय है कि 21 जुलाई 2024 से 27 जुलाई 2024 तक इस्पात नगरी के विभिन्न सेक्टरों में कुल 165 टूटे हुए मकानों का सर्वेक्षण किया गया।

कुल 12940 कूलरों का निरीक्षण किया गया, जिसमें से 1253 कूलरों को खाली कराया गया। कुल 747 टंकियों का निरीक्षण किया गया, जिसमें से 246 टंकियों को खाली कराया गया। इसके अतिरिक्त 1126 कंटेनरों, 133 टायरों का निरीक्षण कर उन्हें खाली कर उनकी सफाई व दवाइयों का छिड़काव आदि किया गया है। 2028 पानी के अन्य पात्रों का निरीक्षण किया गया, जिसमें से 1475 पात्रों को खाली कराया गया। 5652 घरों में टेमिफॉस दवाओं का वितरण तथा 313 घरों में होम स्प्रे से छिड़काव किया गया।

इस अभियान के तहत, 26 जुलाई 2024 को इस्पात नगरी के सेक्टर 1,4,6,7,9,10 एवं मरोदा सेक्टर में कुल 1106 आवासों का निरीक्षण एवं सर्वेक्षण किया गया। कुल 615 कूलरों का निरीक्षण किया गया, जिसमें से 127 कूलरों को खाली कराया गया। कुल 97 टंकियों का निरीक्षण किया गया, जिसमे से 26 टंकियों को खाली कराया गया। इसके अतिरिक्त 117 कंटेनरों, 11 टायरों का निरीक्षण कर उन्हें खाली कर उनकी सफाई व दवाइयों का छिड़काव आदि किया गया है।

216 पानी के अन्य पात्रों का निरीक्षण किया गया, जिसमें से 143 पात्रों को खाली कराया गया। 422 घरों में टेमिफॉस दवाओं का वितरण किया गया। 27 जुलाई 2024 को इस्पात नगरी के सेक्टर 2,5,6,7,9,10 एवं रुआबांधा सेक्टर में कुल 3889 आवासों का निरीक्षण एवं सर्वेक्षण किया गया। कुल 2959 कूलरों का निरीक्षण किया गया, जिसमें से 337 कूलरों को खाली कराया गया।

कुल 178 टंकियों का निरीक्षण किया गया, जिसमें से 36 टंकियों को खाली कराया गया। इसके अतिरिक्त 314 कंटेनरों, 37 टायरों का निरीक्षण कर उन्हें खाली कर उनकी सफाई व दवाइयों का छिड़काव आदि किया गया है। 414 पानी के अन्य पात्रों का निरीक्षण किया गया, जिसमे से 354 पात्रों को खाली कराया गया। 1286 घरों में टेमिफॉस दवाओं का वितरण तथा 164 घरों में होम स्प्रे से छिड़काव किया गया।

डेंगू के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लें। डेंगू से बचने के लिए सावधानी ही सुरक्षा है, अत: डेंगू से बचाव के उपायों को अवश्य अपनाएं। जैसे कि कूलर, पानी की टंकी, पक्षियों के पीने के पानी का बर्तन, फ्रिज की ट्रे, फूलदान, इत्यादि को प्रति सप्ताह खाली करें व धूप में सुखाकर प्रयोग करें, नारियल का खोल, टूटे हुए बर्तन व टायरों में पानी जमा न होने दें, घरों के दरवाजे व खिड़कियों में जाली/परदे लगायें, पैर में मोजे पहने एवं दिन में भी सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें।

नागरिकों से अपील:

भिलाई इस्पात संयंत्र का जनस्वास्थ्य विभाग, नगर सेवाएं विभाग पुन: इस्पात नगरी के सभी शहरवासियों से अपील करता है कि उपरोक्त मौसमी बीमारियाँ हमारे स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती हैं, अत: इन बीमारियों के प्रति जागरूक रहते हुए सभी आवश्यक सावधानियों एवं उपायों का पालन अवश्य करें।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button