छत्तीसगढ़दुर्ग

प्रशिक्षण कार्यक्रम अनुसार सहायक कलेक्टर को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दुर्ग में किया गया संलग्न…

दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में जिले में पदस्थ वर्ष 2023 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के परिवीक्षाधीन अधिकारी एम. भार्गव (भा.प्र.से.) सहायक कलेक्टर दुर्ग को जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दुर्ग में संलग्न किया गया है। कार्यालय कलेक्टर दुर्ग से मिली जानकारी अनुसार सहायक कलेक्टर भार्गव (भा.प्र.से.) को 29 जुलाई 2024 से 04 अगस्त 2024 तक एक सप्ताह की अवधि के लिए प्रशिक्षण अभ्यास हेतु संलग्न किया गया है।

प्रशिक्षण अवधि में रूपेश पाण्डेय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दुर्ग द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा। साथ ही प्रशिक्षण अवधि उपरांत 05 अगस्त 2024 से 31 अगस्त 2024 तक चार सप्ताह की अवधि के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दुर्ग का स्वतंत्र प्रभार सौंपा जाएगा।

जलाशयों में पानी का भराव बढ़ा, खपरी जलाशय शत्-प्रतिशत् भरा…

दुर्ग / दुर्ग जिले में पिछले सप्ताह भर से लगातार अच्छी वर्षा हो रही है। जिले के सभी जलाशयों में पानी भराव बढ़ रहा है। 110 वर्ष पुरानी मध्यम परियोजना खपरी जलाशय शत्-प्रतिशत् भर गया है। मोंगरा बैराज के जलग्रहण क्षेत्र में वर्षा कम होने के कारण शिवनाथ नदी में महमरा एनीकट के ऊपर वर्तमान में 5.50 फीट जल प्रवाह है। शाम से शिवनाथ नदी का जल स्तर बढ़ रहा है। अभी मोंगरा बैराज में 4 हजार क्यूसेक पानी आ रहा है।
तांदुला जल संसाधन संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एस.के. पाण्डेय के अनुसार वर्तमान स्थिति में तांदुला जलाशय में 68 प्रतिशत, खरखरा जलाशय में 70 प्रतिशत, खपरी जलाशय में 100 प्रतिशत एवं गोंदली जलाशय में 36 प्रतिशत जल भराव हो चुका है। ऐसी वर्षा की स्थिति बनी रही तो जलाशय के भराव में और बढ़ोत्तरी होगी।

जिला स्तर पर गठित विभिन्न समितियों की बैठक आज…

दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम के तहत जिला स्तर पर गठित विभिन्न समितियों की बैठक आज सुबह 11 बजे से कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अजय शर्मा से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला स्तर पर गठित विभिन्न समितियों में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, बच्चों का अवैध प्रवास की रोकथाम हेतु गठित समिति, जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति, जिला स्तरीय प्रबंध समिति (सखी वन स्टॉप सेंटर, नवा बिहान) एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

दुर्ग में 11 अगस्त को होगा अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन 2047 का “संभाग स्तरीय संवाद कार्यक्रम“…

दुर्ग / अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन 2047 का “संभाग स्तरीय संवाद कार्यक्रम“ संभाग मुख्यालय दुर्ग में बी.आई.टी. ऑडिटोरियम बी.आई.टी. कॉलेज में 11 अगस्त 2024 को सुबह 11 से 2 बजे तक किया जाएगा। अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन 2047 संबंधी प्रस्तुतीकरण राज्य नीति आयोग टीम द्वारा तत्पश्चात समूहवार चर्चा व प्रस्तुतीकरण एवं समापन उद्बोधन संभागीय कमिश्नर द्वारा किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में दुर्ग संभाग के अंतर्गत सभी जिले के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में युवा श्रेणी-स्कूल एवं कॉलेज के मेधावी छात्र, युवा व्यवसायी, स्टार्टअप संस्था के प्रतिनिधि, युवा क्षेत्र में अवार्ड प्राप्त करने वाले व्यक्ति, युवा क्षेत्र में कार्यरत एनजीओ प्रतिनिधि। कृषक श्रेणी- प्रगतिशील किसान एफपीओ प्रतिनिधि, कृषि प्रसंस्करण संस्था के प्रतिनिधि, आदिवासी क्षेत्र के प्रतिनिधि, कृषि क्षेत्र में अवार्ड प्राप्त करने वाले व्यक्ति, एनजीओ/सी.बी.ओ. प्रतिनिधि।

महिला श्रेणी-महिला एस.एच.जी. प्रतिनिधि, महिला उद्यमी, ड्रोन दीदी, लखपति दीदी, महिला सशक्तिकरण में अवार्ड प्राप्त करने वाली महिला, क्षेत्र में कार्यरत एन.जी.ओ./सी.बी.ओ. प्रतिनिधि। प्रबुद्धजन श्रेणी- सामाजिक, आर्थिक, कला आदि क्षेत्र में ख्याति प्राप्त व्यक्ति, उद्यमी और श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि शामिल होंगे। जिला योजना एवं सांख्यिकी से प्राप्त जानकारी अनुसार कार्यक्रम हेतु दुर्ग जिले से श्रेणीवार अधिकतम 3-3 प्रतिभागी का चयन किया जाना है। इस हेतु विभाग/कार्यालय से प्रतिभागियों का उपरोक्त श्रेणी अनुसार चिन्हांकित कर 31 जुलाई 2024 तक जानकारी उपलब्ध कराना होगा।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button