छत्तीसगढ़
उपेन्द्र वर्मा को पी एच डी उपाधि प्रदान की गयी…
ग्राम जरवाय (पाटन): निवासी उपेन्द्र कुमार वर्मा असि.प्रोफेसर इंद्रजीत सिंह कॉलेज अकलतरा को भौतिक शास्त्र में उनके शोध कार्य Synthesis and Luminescence Characterization of Mixed Borate Phosphors के लिए पी एच डी की उपाधि प्रदान की गयी,उन्होंने अपना शोध कार्य डॉ.गिरीश चंद्र मिश्रा के निर्देशन में ओ पी जिंदल विश्व विद्यालय रायगढ़ से पूर्ण किया,उपेन्द्र वर्मा भिलाई निवासी महेंद्र वर्मा और योगेंद्र वर्मा के छोटे भाई है।
उनकी इस उपलब्धि पर दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल, मनवा कुर्मी दुर्ग राजप्रधान श्रीमती दुलारी वर्मा, छग कुर्मी समाज भिलाई नगर के अध्यक्ष ईश्वरी वर्मा सहित परिवारजनों तथा समाज के लोगों ने हर्ष जताया एवम बधाई प्रेषित किया है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे