दुर्ग: लोकसभा और विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी जीत के बाद छत्तीसगढ़ में बीजेपी की प्रदेश कार्य समिति की बैठक सभी जिलों , ब्लाकों , मंडलों ,में चल रहा है। इसी कड़ी में दुर्ग जिला अंतर्गत मध्य पाटन विस्तृत कार्यसमिति की बैठक में शनिवार को पाटन रेस्ट हाऊस संपन्न किया गया।
जिसमें आगामी राजनीतिक गतिविधियों को लेकर वर्किंग प्लानिंग बनाई गई। इसके साथ ही निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार की गई। विस्तृत कार्यसमिति बैठक की शुरुवात भारत माता, डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी , दीनदयाल उपाध्याय जी के तैलचित्र पर पुष्पहार व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुरुवात किया
सभी अतिथियों को स्वागत अभिनंदन किया गया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर शामिल हुए ।इस अवसर पर प्रमुख रूप से मध्य पाटन मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू उपाध्यक्ष दिनेश सह,वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता शरद बघेल , मेहतर वर्मा डेहर लाल पाटन नगर पंचायत नेता प्रति योगेश निक्की भाले नगर भाजपा अध्यक्ष होरीलाल देवांगन ,जिला महिला मंत्री चंद्रीका साहू जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष निशा सोनी युवा मोर्चा अध्यक्ष कुणाल शर्मा महामंत्री हरिशंकर साहू विनय चंद्राकर सांसद प्रतिनिधी राजा पाठक व बड़ी संख्या में जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा की पूरे प्रदेश में सबसे बड़ी चुनौती दुर्ग संभाग में थी क्योंकि कांग्रेस सरकार ने आधे से ज्यादा मंत्री दुर्ग संभाग से थे लेकिन पूरे प्रदेश में दुर्ग संभाग ने पूरे प्रदेश में बेहतर प्रदर्शन किया ।
कार्यकर्ता के बेहतर प्रयास संघर्ष और पार्टी के प्रति निष्ठा के कारण आज हमारे पास सुखद परिणाम है और आप सब के आर्शीवाद से मेरे जैसे एक छोटे से कार्यकर्ता को आप सब ने विधायक और दुर्ग सांसद विजय बघेल को पुनः सांसद बनाया इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित करता हूं ।आगे दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा की देश की जनता के लिए मोदी जी ने दस वर्षो में जो काम किया है उसका सुखद परिणाम विधान सभा चुनाव व लोक सभा चुनाव में देखने को मिला ।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे