छत्तीसगढ़भिलाई

महिला, युवा मजदूर, किसान सभी वर्गो को निराश करने वाला बजट है-जांनिसार अख्तर…

भिलाई। कांग्रेस नेता एवं नगर निगम के पूर्व पार्षद जां निसार अख्तर ने केन्द्र सरकार की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया उस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट गुमराह करने वाला और
निराशाजनक बजट है।

यही नही भारत को फायदा पहुंचाने वाला नही बल्कि एनडीए को लाभ पहुंचाने, बैशाखी के सहारे खडा रहने वाला और मोदी सरकार की कुर्सी बचाओं बजट है। इस सरकार से अच्छे बजट की उम्मीद नही है। केन्द्र सरकार से केवल नारा ही सुनते आये है सबका साथ सबका विकास लेकिन ये धरातल पर चरितार्थ नजर नही आता है।

यह बजट पक्षपातपूर्ण वाला बजट है, बिहार और आंध्र प्रदेश केा विशेष पैकेज दिया गया है। इस बजट में छत्तीसगढ का कुछ जिक्र नही होना छग की जनता के साथ छलावा है। मोदी ने विधानसभा व लोकसभा चुनाव के समय जो बडे बडे वादे किये और उनपर विश्वास करते हुए छग की जनता ने प्रदेश में जहां बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाई ओैर लोकसभा में भी 11 मे से 10 सीटों पर भाजपा को जिताया और उसी जनता के लिए कुछ नही होना छग की जनता के साथ बहुत बडा छलावा है। ये एक बार फिर साबित हो गया कि भाजपा की कथनी और करनी में भारी अंतर है, और जुमलेबाज सरकार है।

बजट में छग का जिक्र नही होने के बाद भी प्रदेष के मुख्यमंत्री द्वारा मोदी सरकार की इस बजट पर कहना कि छग के हर वर्ग के लाभकारी है ये समझ से परे है। सबसे बडा सवाल यह है कि विधानसभा और लोकसभा चुनावों में जो छग की जनता को मोदी की गारंटी बताकर बडे बडे वादे जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किये थे वह वादे अब पूरे नही होने वाले है, इस बजट से यह साबित हो गया।

बजट में मोदी की गारंटी को पूरा करने वाला विजन नही है और ना ही ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पर्याप्त राशि है। महिला, युवा मजदूर, किसान, आदिवासी सभी वर्गो को निराश करने वाला बजट है। यह एक असफल सरकार की एक असफल वित्तमंत्री द्वारा प्रस्तुत यह बजट शून्य ग्यारंटी के साथ पूरी तरह से विफल है। श्री अख्तर ने आगे कहा कि आम आदमी के सामने आने वाले मुद्दों के विषय में कुछ भी नही सुना।

मनरेगा का कोई जिक्र नही किया गया है। आम आदमी की आय में सुधार के लिए उठाये गये कदमों का अपर्याप्त उल्लेख किया गया है। आम आदमी मंहगाई की मार से त्रस्त है लेकिन सरकार का महंगाई कम करने के उपयों का कोई जिक्र नही है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button