SSC CGL Notification 2024: एसएससी सीजीएल भर्ती परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है. आधिकारिक वेबसाइट पर स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने 24 जून को भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. वहीं आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 25 जुलाई है. अगर आप बाद में आवेदन फॉर्म में कोई गलती पाते हैं तो उसे सुधारने के लिए 10 और 11 अगस्त को विंडो खुलेगी.
नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 17727 वैकेंसी भरी जाएंगी. एसएससी सीजीएल एक नेशनल लेवल की परीक्षा है जो अलग अलग ग्रुप ‘बी’ और ‘सी’ पदों जैसे सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी, सहायक लेखा अधिकारी, निरीक्षक (परीक्षक), उप निरीक्षक, सहायक अनुभाग अधिकारी और अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है.
17727 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन ssc.gov.in वेबसाइट पर जारी किया गया. अगर आप ग्रेजुएट हैं और आपकी उम्र 18 से 32 साल के बीच है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन आवेदन फीस भरने की आखिरी तारीख 25 जुलाई है. परीक्षा में दो फेज में होती है – टियर 1 और टियर 2. पहला फेज पास करना जरूरी है लेकिन सिर्फ नंबरों को अगले फेज में जोड़ा जाएगा. एसएससी सीजीएल टियर 1 एग्जाम सितंबर-अक्टूबर 2024 में कराया जा सकता है.
नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://ssc.gov.in/api/attachment/uploads/masterData/NoticeBoards/Notice… है.
What is SSC CGL Salary?
- आपके द्वारा चुने गए पद के आधार पर सैलरी बदलती रहती है. सरकारी पदों में तीन तरह के पद होते हैं – ग्रुप A, ग्रुप B और ग्रुप C.
- ग्रुप A पदों के लिए शुरुआती सैलरी 56,100 से 1,77,500 रुपये महीना के बीच होती है.
- ग्रुप B पदों के लिए सैलरी 35,400 और 1,12,400 रुपये महीना के बीच होता है.
- ग्रुप C पदों के लिए सैलरी 25,500 से 81,100 रुपये महीना के बीच होती है.
यहां उन डॉक्यूमेंट्स की एक लिस्ट दी गई है जिन्हें उम्मीदवारों को एसएससी सीजीएल आवेदन फॉर्म भरते समय अपने पास रखना चाहिए. सबमिशन की गलतियों से बचने के लिए इन डॉक्यूमेंट्स को तय फॉर्मेट और आयामों में अपलोड करना जरूरी है.
- एक वैलिड ईमेल एड्रेस और फोन नंबर
- एक स्कैन किया हुआ पासपोर्ट साइज का फोटो और साइन
- आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइवर का लाइसेंस, या स्कूल/कॉलेज/ नियोक्ता आईडी
- एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के सर्टिफिकेट
- कैटेगरी सर्टिफिकेट, यदि लागू हो
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे