
पावर हाउस: अग्नि शमन बोल बम कांवरिया समिति दिनांक 23 जुलाई 2024 दिन मंगलवार को पावर हाउस रेलवे स्टेशन से साऊथ बिहार दानापुर एक्सप्रेस से बाबा धाम देवघर झारखंड भोले बाबा को श्रावण मास में जल चढ़ाने हेतु सभी शिवभक्तों के साथ रवाना हुए बाबा धाम जाने वाले कांवरिया में प्रमुख रूप से शत्रु घन लाल सोनी, रामकांत निषाद, भागवत प्रसाद, अनिल सिंह, महेंद्र सिंह, राजाराम यादव, सुरेश कुमार साहू, रवाना हुए , छत्तीसगढ़ वासियों के कल्याण, सुख शांति की समृद्धि की कामना को लेकर यह यात्रा हर वर्ष की जाती है इस वर्ष भी यही भाव को लेकर यह धार्मिकयात्रा की जा रही है कांवरिया गणों को ढोल बाजा बजाकर के साथ रवाना किया गया, कांवरिया को बिदाई देने हेतु प्रमुख रूप से सेक्टर 3 वार्ड के पार्षद सुरेश वर्मा,सुनील सिंह, लोकेश कश्यप, चिनप्पा, गजेन्द्र सिंह, सुमन शील, दीपक मिश्रा, मनोज सोनी, सहित कई शिवभक्त स्टेशन पर उपस्थित थे
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे