
दुर्ग / जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 31 जुलाई 2024 को दोपहर 1.00 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, लोक निर्माण विभाग, वन एवं पर्यावरण विभाग के एवं अन्य आवश्यक कार्यों की समीक्षा की जाएगी। संबंधित पदाधिकारियों एवं विभाग प्रमुख अधिकारियों को उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है।
निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित –
दुर्ग / अंत्यावसायी व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र, औद्योगिक क्षेत्र, जवाहर नगर गेट के पास, धमधा नाका दुर्ग में अनुसूचित जाति वर्ग के इच्छुक युवतियों को निःशुल्क प्रशिक्षण ट्रेड सेल्फ एम्प्लॉइड टेलर में देने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 8319642983, 8103830896 में सम्पर्क कर सकते है।
अंत्यावसायी व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र दुर्ग के प्रबंधक से मिली जानकारी अनुसार पात्रता की शर्ते आवेदक अनुसूचित जाति वर्ग का हो (जाति प्रमाण पत्र तहसीलदार/नायब तहसीलदार/पार्षद/सरपंच) का प्रस्तुत करना होगा। आधार कार्ड की छायाप्रति, निवास प्रमाण पत्र (तहसीलदार/नायब तहसीलदार/पार्षद/सरपंच) का प्रस्तुत करें। आवेदक की वार्षिक आय शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु 1 लाख 50 हजार रूपये तक हो आय प्रमाण पत्र (तहसीलदार/नायब तहसीलदार/पटवारी ) द्वारा जारी हो। आवेदक की उम्र- 18 वर्ष होना अनिवार्य है। अंकसूची (आठवी उतीर्ण ) तथा दो फोटोग्राफ पास पोर्ट साईज जमा करना होगा।
मृतक के परिजन को मिली 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता –
दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने दुर्घटना में मृतक के परिजन को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शास्त्री चौक चरोदा तहसील व जिला दुर्ग निवासी दीप्ती वर्मा की विगत 01 अक्टूबर 2022 को आग से जलने से मृत्यु हो गयी थी।
कलेक्टर द्वारा शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के अनुरूप स्व. दीप्ती वर्मा के देवर श्री विनोद वर्मा (आवेदक) को 4 लाख रूपये की सहायता राशि को उनके नाबालिग वारिसानों के बालिग हेते तक राशि फिक्स डिपॉजिट करने हेतु अनुशंसित की गई है।
विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को सम्मान हेतु आवेदन आमंत्रित –
दुर्ग / विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त 2024 के अवसर पर जनजातीय समाज की विभूतियों को सम्मानित किया जाना है। यह विभूतियां शैक्षणिक, सामाजिक, समाज सेवा, सांस्कृतिक, पर्यावरण संरक्षण, आदिम जाति चित्रकला, खेलकूद, कृषि, चिकित्सा क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि से संबंधित हो सकती है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले जनजातीय समाज के व्यक्ति 25 जुलाई 2024 तक अपना आवेदन एवं अभिलेख कार्यालय सहायक आयुक्त विकास कलेक्ट्रेट दुर्ग में जमा कर सकते हैं।
सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार 2025 हेतु आवेदन आमंत्रित –
दुर्ग / भारत सरकार ने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में व्यक्तियों और संस्थाओं द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्याे को मान्यता देने के लिए वार्षिक राष्ट्रीय पुरस्कार की शुरुआत की है। पुरस्कार के लिए आवेदन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन भरना आवश्यक है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2024 है। वर्ष 2025 सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार हेतु आवेदन एवं अन्य जानकारी के लिए लिंक https/awards.gov.in का अवलोकन कर सकते है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे