छत्तीसगढ़भिलाई

भिलाई विद्यालय सेक्टर-2 में शपथ ग्रहण एवं अलंकरण समारोह का आयोजन…

भिलाई: भिलाई विद्यालय सेक्टर-2, भिलाई में नव गठित छात्र-छात्रा पदाधिकारी, कार्यकारिणी एवं सक्रिय सदस्यों का शपथग्रहण एवं अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों को पदनामचिन्ह व सदन पट्टिका लगाकर उनके दायित्वों एवं कर्तव्यों से अवगत कराया गया।

भिलाई विद्यालय सेक्टर-2 में शपथ ग्रहण एवं अलंकरण समारोह का आयोजन...

विद्यालय के हेड बॉय के रूप में अंकुश सोनकर, हेड गर्ल कु. दीपिका साहू एवं वॉइस हेड बॉय हितेश कुमार साहू तथा वॉइस हेड गर्ल के रूप में कु. कामिनी निषाद को नियुक्त किया गया। विद्यालय की शाला नायिका कु. दीपिका साहू ने सभी पदाधिकारियों को अपने पद एवं स्कूल की गरिमा बनाए रखने की शपथ दिलाई।

भिलाई विद्यालय सेक्टर-2 के प्राचार्य श्री विजय सिंह पवार ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में मूल्यवान समय का प्रबंधन और उसके महत्व का उल्लेख किया। उन्होंने नव गठित सदन के नाम की सार्थकता को व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा की भावना से व्यक्तित्व और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। उन्होंने कहा कि भगवान से यह प्रार्थना ना करें कि हमें कोई मुसीबत ना दे बल्कि यह प्रार्थना करें की भगवान हर मुसीबत से सामना करने की शक्ति प्रदान करें।

वर्ष भर आयोजित होने वाली शाला की सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक क्रियाकलापों का कुशलतापूर्वक संचालन करने के लिए सभी छात्र छात्राओं को चैरिटी, फैथ, होप और पीस इन चार सदनों में बांटा गया। प्रत्येक सदन में अलग-अलग बालक व बालिका वर्ग से सीनियर व जूनियर प्रीफेक्ट्स बनाए गए।

भिलाई विद्यालय सेक्टर-2 में शपथ ग्रहण एवं अलंकरण समारोह का आयोजन...

चैरिटी सदन से सीनियर प्रीफेक्ट्स कु. श्वेता झारिया एवं भावेश सिन्हा, जुनियर प्रिफेक्ट कु. तनुश्री एवं रुद्र सिंह। फैथ सदन से सिनियर प्रिफेक्ट कु. कशिश फातिमा एवं बृजेश कुमार, जुनियर प्रिफेक्ट कु. ऋतिका एवं नैतिक गौर। होप सदन से सिनियर प्रिफेक्ट कु. त्रिवेणी साहू एवं तोशित अंबाडे, जुनियर प्रिफेक्ट कु. ज्योति साव एवं रुपेश कुमार तथा पीस सदन से सिनियर प्रिफेक्ट कु. साधना पासवान एवं सनत साव, जुनियर प्रिफेक्ट कु. सोनम एवं हिमांशु विश्वकर्मा।

इन सभी का मार्गदर्शन करने के लिए शिक्षक वर्ग से प्रत्येक सदन में मेंटर और डिप्टी मेंटर बनाये गये। चैरिटी हाउस के मेंटर अतिरिक्त वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती सविता धापवाल और डिप्टी मेंटर मदन मोहन राव एवं सदस्य प्रेमलता, पूर्णिमा प्रेमलता ठाकुर अजीत। फैथ हाउस के मेंटर श्रीमती संगीता मिश्रा, डिप्टी मेंटर एस के खोबरागड़े, सदस्य विशाखा पांडे, होरीलाल। होप हाउस के मेंटर श्रीमती निशि शिवप्पा, डिप्टी मेंटर खामेश्वरी गंजीर एवं सदस्य यास्मीन बेगम, आर सुनील, पद्मावती यादव।

पीस हाउस के मेंटर श्रीमती वंदना सोनवाने, डिप्टी मेंटर श्रवण कुमार साहू एवं सदस्य अर्पिता दास, भावना चतुर्वेदी, राजेश कुमार साहू। इसी कड़ी में इको क्लब का भी गठन किया गया। इको क्लब के अध्यक्ष के रूप में बिसेन कुमार, उपाध्यक्ष मोनिका रेड्डी, सचिव शिवानी दीप, सहसचिव नूतन साहू को बनाया गया।

गठित सभी सदन की गतिविधियों एवं क्रियाकलापों का मूल्यांकन वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती सरिता कुमारी शाक्या और वरिष्ठ व्याख्याता राजेश कुमार गुप्ता तथा समन्वय वरिष्ठ व्याख्याता देवेन्द्र कुमार साहू करेंगे। अलंकरण समारोह का संचालन एस के खोब्रागढे एवं नेहा सिंह ने किया। विद्यालय के हेड बॉय अंकुश सोनकर ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत दिया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button