छत्तीसगढ़

सरयु पारीण ब्राह्मण समाज द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन…

सरयु पारीण ब्राह्मण समाज की कार्य करणी सदस्य गण की बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता प्रभुनाथ मिश्रा अध्यक्ष सरयु पारीण ब्राह्मण समाज ने की, एवं संचालन राम लखन मिश्रा महासचिव सरयु पारीण ब्राह्मण समाज ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए राम लखन मिश्रा ने कहा कि समाज के सभी होनहार और प्रतिभावान बच्चों को हर साल की तरह इस वर्ष भी उनका मनोबल बढ़ाने और उत्साहवर्धन हेतु प्रतिभा सम्मान समारोह किया जाता है, इस वर्ष भी यह सम्मान समारोह दिनांक 1 सितंबर को दोपहर 2.30 बजे समाज के भवन सरयु पारीण ब्राह्मण समाज के भवन स्मृति नगर में आयोजित किया जाएगा ।

बैठक को संबोधित करते हुए नागेंद्र पांडेय उपाध्यक्ष ने कहा कि क्लास,5,8,10,12, के छात्र 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त किया महाविद्यालय, विश्व विद्यालय में प्रवीणता में स्थान प्राप्त किया हो जिला ,राज्य, राष्ट्र, का प्रतिनिधित्व किया हो।

खेल कूद , ऐसे प्रति भा शाली बच्चों को समाज द्वारा सम्मानित किया जाएगा, इस हेतु ऐसे बच्चों के पालक बच्चों की अंक सूची, योग्यता प्रमाण पत्र, की छाया प्रति, एवं एक पासपोर्ट साइज फोटो , 20 अगस्त तक समाज के भवन में या समाज के महासचिव राम लखन मिश्रा के पास सड़क 18 सेक्टर 2 में जमा कर सकते हैं।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रभु नाथ मिश्रा ने कहा कि समाज सदैव यह गौरव का बात है कि हमारे समाज के बच्चे आगे बढ़े और देश का नाम रोशन करे, ऐसा आशीर्वाद देता है, इस कार्यकर्म को और बच्चों को अपना स्नेह, मनोबल बढ़ाने में समाज के सदस्य गण अपना योगदान दे , बैठक में प्रभुनाथ मिश्रा, रामलखन मिश्रा, सुभाष तिवारी,नागेंद्र पांडेय , रविंद्र शुक्ला, डॉक्टर अखिलेश त्रिपाठी, दिनेश मिश्रा, संजय मिश्रा, रामविलास मिश्रा, सुनिल मिश्रा, कैलाश पाठक, राकेश पांडेय, सहित समस्त उपस्थित थे, उक्त जानकारी महामंत्री रामलखन मिश्रा ने दी,

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button