कैरियररोजगार

एडिशनल पर्सनल सेक्रेटरी पदों पर मिलेगी सरकारी नौकरी, ये रही वैकेंसी से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स…

UKPSC APS Recruitment 2024: अगर आप सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं और वैकेंसी की तलाश है तो यह खबर आपके बहुत काम की हो सकती है. दरअसल, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके मुताबिक राज्य में एडिशनल पर्सनल सेक्रेटरी के रिक्त पदों को भरा जाना है. यूकेपीएससी ने अतिरिक्त निजी सचिव परीक्षा-2024 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in. पर जाकर इन पदों (Additional Private Secretary) के लिए आवेदन कर सकेंगे.

नोट कर लें महत्वपूर्ण डेट्स 

अतिरिक्त निजी सचिव पदों के लिए यूकेपीएससी ने कैंडिडेट्स को 7 अगस्त 2024 तक आवेदन करने का मौका दिया है.
इसके बाद 12 से लेकर 21 अगस्त तक करेक्शन विंडो ओपन रहेगी और कैंडिडेट्स अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे.

इतने पद भरे जाएंगे

इस भर्ती अभियान के जरिए उत्तराखंड सरकार कुल 99 अतिरिक्त निजी सचिव के पदों पर नियुक्तियां करना जा रही है.

आयु सीमा

एडिशनल पर्सनल सेक्रेटरी पदों के लिए 21 साल से 42 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी.

जरूरी योग्यता

अतिरिक्त निजी सचिव पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/कॉलेज से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट कैंडिडेट्स आवेदन करने की योग्यता रखते हैं.
इसके सथ ही आवदकों को इंग्लिश और हिंदी टाइपिंग भी आनी चाहिए. हिंदी टाइपिंग जरूरी है, जबकि इंग्लिश टाइपिंग ऑप्शनल है, लेकिन इंग्लिश टाइपिंग जानने वाले कैंडिडेट्स को सिलेक्शन में वरीयता मिलेगी.

आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को 222.30 रुपये (एप्लीकेशन फीस + प्रोसेसिंग टैक्स फी) का भुगतान करना होगा. वहीं, एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क के तौर पर 102.30 रुपये देना होगा, जबकि पीडब्यूडी उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.

ये रहा ऑनलाइन आवेदन का आसान तरीका

सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in. पर जाएं.
अब होम पेज पर एपीएस रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें.
आवेदन फॉर्म भरकर शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें.
इसके बाद फॉर्म को डाउनलोड कर लें.
आगे की जरूरत के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button